गुरूवार, मार्च 28, 2024
होमBPSC न्यूज़BPSC अखबारों मेंBPSC 67th Prelims: बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 30 को, शामिल होने से पहले पढ़ लें अहम टिप्स और गाइडलाइन

BPSC 67th Prelims: बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 30 को, शामिल होने से पहले पढ़ लें अहम टिप्स और गाइडलाइन

बिहार लोक सेवा आयोग/BPSC की ओर से 67वीं प्रारंभिक पुन: परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर, 2022 को किया जाएगा।  परीक्षा राज्यभर के 38 जिलों में निर्धारित 1153 केंद्रों पर एक ही पाली में दोपहर 12 बजे से लेकर 02 बजे तक होगी। परीक्षा के प्रवेश पत्र को पहले ही 20 सितंबर, 2022 को जारी किया जा चुका है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या होगा पेपर का पैटर्न?
बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में होगा। परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। इसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में मुख्य रूप से सामान्य विज्ञान, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की घटनाएं, बिहार का इतिहास और भारतीय इतिहास, भूगोल (मुख्य रूप से बिहार का भूगोल), भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था, स्वतंत्रता के बाद बिहार की अर्थव्यवस्था में परिवर्तन, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन और बिहार की भूमिका, सामान्य रिजनिंग और गणित के प्रश्न पूछे जाएंगे।

इतने पदों पर होनी है भर्ती
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 67वीं राज्य सेवा भर्ती के माध्यम से राज्य के विभिन्न विभागों में कुल 726 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना निर्धारित है। उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।

मॉक टेस्ट है जरूरी
किसी भी परीक्षा के लिए सबसे जरूरी भाग मॉक टेस्ट का अभ्यास है। अब जब परीक्षा में केवल कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में उम्मीदवार जितना हो सके मॉक टेस्ट को सॉल्व करने की कोशिश करें। इससे उन्हें परीक्षा का प्रश्नों और अपनी तैयारी दोनों का ही अंदाजा हो जाएगा।

कुछ नया न शुरू करें
सिविल सेवा परीक्षा में शामिल हो रहे उम्मीदवार अब किसी नई पुस्तक या टॉपिक को पढ़ना शुरू न करें। ऐसे में ध्यान बंटने का खतरा है। छात्र जिन टॉपिक्स को पूरा कर चुके हैं उन्हें रिवाइज करना शुरू कर दें। अपने टाइम को मैनेज करें। बीते साल के प्रश्नों को एक बार सॉल्व कर लें।

बिहार के सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स को पढ़ लें
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार बिहार के सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स को अच्छे से पढ़ लें। यह दोनों ही परीक्षा के दो महत्वपूर्ण भाग हैं। इसके अलावा सामान्य रिजनिंग और गणित पर भी थोड़ा ध्यान दे लें।

सेहत का ध्यान रखें और तनाव न लें
सिविल सेवा परीक्षा  में भाग ले रहे छात्र परीक्षा के आखिरी समय में अपनी सेहत का खास ख्याल रखें। समय से सोए, समय पर अच्छा खाना खाएं और तनाव तो बिल्कुल भी न लें।

इन बातों का रखें ख्याल

  • उम्मीदवार बताए गए समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं।
  • प्रवेश पत्र और एक वैध पहचान पत्र को साथ रखें।
  • ब्लैक बॉल पेन लेकर आएं।
  • कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें।
  • प्रश्नों को समझ कर आंसर दें।

ये काम बिल्कुल भी न करें

  • उम्मीदवार परीक्षा में देरी से और बिना प्रवेश पत्र के न पहुंचें, अन्यथा उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • उम्मीदवार परीक्षा कक्ष में आस-पास में ताक-झांक या पूछताछ न करें।
  • उम्मीदवार परीक्षा कक्ष में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या नकल की सामग्री लेकर न जाएं।
  • उम्मीदवार बिना अनुमति लिए अपनी सीट को न छोड़ें।

Source link

सम्बंधित लेख →

लोकप्रिय

hi_INहिन्दी