शुक्रवार, मार्च 29, 2024
होमBPSC न्यूज़BPSC अखबारों मेंBPSC-PT 30 सितंबर को, फाइनल टच कैसे दें अभ्यर्थी? - करेंट पर फोकस करें, नया कुछ नहीं पढ़ें

BPSC-PT 30 सितंबर को, फाइनल टच कैसे दें अभ्यर्थी? – करेंट पर फोकस करें, नया कुछ नहीं पढ़ें

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं पीटी 30 सितंबर को होने वाली है। यह परीक्षा 8 मई को ली गई थी, लेकिन प्रश्नपत्र लीक हो जाने की वजह से पुनर्परीक्षा ली जा रही है। इस बार अभ्यर्थियों की संख्या छह लाख से ज्यादा है। यानी इस परीक्षा में अब तक सर्वाधिक अभ्यर्थी हैं।

इसलिए पहले तो आयोग ने तय किया था कि परीक्षा दो दिनों में दो पालियां में ली जाए और परसेंटाइल सिस्टम से रिजल्ट दिया जाए। लेकिन इसका काफी विरोध सड़क पर उतर कर अभ्यर्थियों ने किया। सभी को आशंका थी कि इससे धांधली और ज्यादा बढ़ जाएगी। आखिरकार तय हुआ कि एक पाली में एक ही दिन पीटी ली जाएगी। परसेंटाइल सिस्टम भी लागू नहीं होगा।

बीपीएससी पीटी के अभ्यर्थी अब कुछ भी नया नहीं पढ़ें।

करेंट पर फोकस करें, उसका रिविजन करें – गुरु रहमान
परीक्षा की तैयारी कराने वाले पटना के प्रसिद्ध गुरु रहमान से भास्कर ने बात की। वे कहते हैं कि 30 सितंबर को होने वाली पीटी में समय कम है। इसलिए अब नया पढ़ने से बचें। करेंट अफेयर्स को देखते रहें। केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं को देखें। बिहार से जुड़े फ्रीडम मूवमेंट की घटनाओं पर नजर रखें। दो दिन दो-दो सेट बनाएं। नकारात्मक सोच नहीं रखें। अच्छी सोच रखें।

प्रतियोगिता दर्पण का जो करेंट इश्यू आया है, उसे जरूर देख लें। खास तौर से अर्थव्यवस्था को उससे पढ़ लें। राजनीतिक शास्त्र, अर्थव्यवस्था, इतिहास, साइंस एंड टेक्नोलॉजी आदि को करेंट अफेयर्स से जोड़ कर देख और पढ़ें। फिर से कह रहा हूं करेंट को रिविजन करते रहें।

पहले ओएमआर रंग लें, एक बार में सभी गोले नहीं रंगें – अरुण कुमार
यूपीएससी और बीपीएससी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले अरुण कुमार कहते हैं कि बीपीएससी पीटी के अभ्यर्थी अब कुछ भी नया नहीं पढ़ें। पीटी की परीक्षा में 150 प्रश्न आते हैं। इसमें 10 सवाल गणित से आते हैं। इसकी प्रैक्टिस कर लें तो फायदा होगा। मॉक टेस्ट करें। जो अब तक पढ़ चुके हैं उसे रिवाइज कर लें। कुछ सेट भी बना लें।

परीक्षा केन्द्र पर एक घंटे पहले जाएं। प्रश्न पत्र का हर पेज पलटने से पहले ओएमआर रंगते जाएं। एक बार में ओेएमआर रंगने से ऊपर-नीचे हो सकता है और गलतियां काफी हो सकती हैं। कई अभ्यर्थियों के साथ यह होता है।

Source link

सम्बंधित लेख →

लोकप्रिय

hi_INहिन्दी