बिहार की आज की प्रमुख खबरें
23/09/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में शिक्षा मंत्री श्री चंद्रशेखर, उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव एवं मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की समीक्षा बैठक में कहा है कि बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्ती कार्य विभाग के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्ती कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग में आवश्यकतानुसार खाली पदों को भरा जाए ताकि काम की गुणवत्ता और गति प्रभावित न हो।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार औरंगाबाद जिले में वज्रपात से 02 लोगों की मौत पर मर्माहत हैं। उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को 04-04 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये।
👉 ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना वार्षिकोत्सव के अवसर पर ‘आयुष्मान दिवस’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री-सह-स्वास्थ्य मंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने ‘आयुष्मान जन जागरूकता रथ’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। उन्होंने कुल 43 मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया।
👉 सुपौल की जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में जिला बागवानी विकास समिति की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
👉 शेखपुरा के जिलाधिकारी श्री सावन कुमार ने केवटी पंचायत में हर घर नल का जल योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को दुरूस्त करने के संबंध में कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
👉 नवादा की जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह की अध्यक्षता में नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 एवं दशहरा पर्व को लेकर समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने त्योहार के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण और शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
👉 बक्सर के जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने समाहरणालय परिसर स्थित जिला कल्याण कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संधारित पंजी की जांच की।
👉 समस्तीपुर के जिलाधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह ने कल्याणपुर प्रखंड स्थित मुक्तापुर पंचायत के वार्ड-11 में बन रहे कर्पूरी छात्रावास, पंचायत भवन बाजार समिति, लोक सेवा केंद्र, ग्राम पंचायत, सोमनाहा एवं मुख्यमंत्री नल-जल योजना की जांच की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar