बिहार की आज की प्रमुख खबरें
10/09/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 राज्य सरकार द्वारा गया, बोधगया, राजगीर, और नवादा में गंगा जल शुद्ध पेयजल के रूप में हर घर तक पहुंचाने के लक्ष्य पर तेजी से काम किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि गया और बोधगया में इसी साल हर घर में गंगा जल पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह काम काफी तेजी से किया जा रहा है।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि राजगीर में गंगा जल शुद्ध पेयजल के रूप में पहुंचा दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि गया में पूर्वजों के पिंडदान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है। मालूम हो कि 8 सितंबर को मुख्यमंत्री के कर-कमलों से गयाजी डैम का लोकार्पण किया गया है।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत अपील वादों की सुनवाई हुई। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लंबित मामले शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए।
👉 शेखपुरा के जिलाधिकारी श्री सावन की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन हुआ। उन्होंने कुल 75 लोगों की समस्याएं सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को मामलों के त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए।
👉 सहरसा के जिलाधिकारी श्री आनंद शर्मा की अध्यक्षता में SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत जिलास्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
👉 नवादा की जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन हुआ। इस दौरान उन्होंने कई मामलों के ऑन स्पॉट निष्पादन किए।
👉 भागलपुर के जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, शाहकुंड का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान सुनिश्चित कराने हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए l
👉 कटिहार के जिलाधिकारी श्री उदयन मिश्रा ने 5 से 24 सितम्बर तक मिशन ‘परिवार विकास अभियान’ को लेकर समाहरणालय परिसर से 18 सारथी रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि सभी दम्पति परिवार नियोजन की स्थायी व अस्थायी सुविधाओं का आसानी से लाभ उठा सकते हैं।
👉 सुपौल के जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने समाहरणालय सभागार भवन में राजस्व एवं आंतरिक संसाधन की समीक्षा बैठक की। इस मौके पर अपर समाहर्ता, अपर अनुमंडल पदाधिकारी तथा वरीय उप समाहर्ता उपस्थित रहे।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar