बिहार लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों की मांगों एक बार फिर मानते हुए 67वीं प्रारंभिक परीक्षा की तिथि में एक बार फिर से बदलाव कर दिया है। अब यह परीक्षा 30 सितम्बर यानी शुक्रवार को 12 बजे से 2 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। वहीं इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 20 सितंबर को बीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि पहले इस परीक्षा का आयोजन 21 सितंबर यानी बुधवार को किया जाना था।
दरअसल, बीपीएससी और यूपीएससी के अभ्यर्थियों ने परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार दिल्ली से पटना लौट रहे थे। इसी दौरान अभ्यर्थियों ने उनके काफिले को रोक दिया। अभ्यार्थियों ने उनसे बीपीएससी पीटी एग्जाम की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की थी। छात्रों ने सीएम नीतीश कुमार को बताया कि 21 सितंबर को बीपीएससी परीक्षा होने जा रही है। उसी दौरान यूपीएससी मेंस का एग्जाम है। छात्र यूपीएससी और बीपीएससी दोनों की तैयारी कर रहे हैं। उन्हें परीक्षा देने में परेशानी हो सकती है। इसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि परीक्षा तिथि में बदलाव हो सकता है। आज बीपीएससी ने परीक्षा तिथि में बदलाव की घोषणा कर दी, अब यह परीक्षा 21 सितंबर के बजाय 30 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
बिहार लोक सेवा आयोग/BPSC ने 67वीं राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र को जारी करने की तारीख को जारी कर दिया है। इसे लेकर आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस भी जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार इस BPSC ने 67वीं राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे इस नोटिस को बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
कब जारी होगा प्रवेश पत्र?
बिहार लोक सेवा की ओर से प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र को 14 सितंबर, 2022 को जारी किया जाएगा। इसे ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा। इसके जारी होने के बाद उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से ही प्रवेश पत्र को चेक और डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि को दर्ज कर के सबमिट कर के लॉगिन करना होगा। यह जानकारी आवेदकों के आवेदन पत्र पर उपलब्ध है।
कब होगी परीक्षा?
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 67वीं राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 21 सितंबर, 2022 को किया जाना निर्धारित है। परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 12 बजे से लेकर 02 बजे तक होगी। पहले आयोग ने परीक्षा का आयोजन दो दिनों में दो पाली में निर्धारित किया था। हालांकि, छात्रों के प्रदर्शन के बाद इस फैसले को वापस ले लिया गया। इससे पहले 67वीं प्रारंभिक परीक्षा 08 मई, 2022 को हुई थी। हालांकि, पेपर लीक होने के कारण इसे रद्द कर दिया गया था।
इतने पदों पर होनी है भर्ती
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 67वीं राज्य सेवा भर्ती के माध्यम से राज्य के विभिन्न विभागों में कुल 726 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना निर्धारित है। उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
कैसे डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र?
- सबसे पहले उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब होम पेज पर दिखाई दे रहे संबंधित परीक्षा के प्रवेश पत्र से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
- यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के सबमिट करें।
- अब आपका प्रवेश पत्र सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- इसे डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।