बिहार की आज की प्रमुख खबरें
03/09/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि कबड्डी को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त हुई है, यह काफी खुशी की बात है। यह बिहार में बहुत लोकप्रिय हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बहुत जरूरी है। बिहार से बहुत लोग बाहर खेलने जा रहे हैं और सबको पुरस्कार भी मिल रहा है।
👉 वज्रपात से गया में 5, जहानाबाद में 02 और औरंगाबाद में 01 व्यक्ति की मौत पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार मर्माहत हैं। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किए। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को तत्काल 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए।
👉 BSPHCL अगले तीन वर्षों में मुख्यमंत्री विद्युत संबंध योजना के तहत 4.50 लाख किसानों को कनेक्शन मुहैया कराएगी। 2016 से जुलाई 22 तक 330207 किसानों को विद्युत कनेक्शन दिया जा चुका है। BSPHCL के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री संजीव हंस का कहना है कि कृषि क्षेत्र में मुख्यमंत्री श्री नीतीश की दूरदर्शिता का परिणाम है कि आज सरकार ‘हर खेत को सिंचाई मिले’ की योजना पर काम कर रही है।
👉 पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट से सम्बंधित जापानी प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह से मुलाकात कर विचार-विमर्श किया।
👉 समस्तीपुर के जिला पदाधिकारी श्री योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सभी अंचलाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को एनआईसी के एडीआईओ के द्वारा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से भू-समाधान पोर्टल का प्रशिक्षण दिया गया।
👉 सहरसा के जिलाधिकारी श्री आनंद शर्मा ने नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस मौके पर उन्होंने सभी नवनियुक्त पंचायत सचिवों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
👉 वैशाली के जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के निर्देश पर जिला के सभी अंचलाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को भू-समाधान अधिनियम की जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।
👉 नवादा की जिला पदाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह ने आमजन की समस्याओं की सुनवाई और निवारण के लिए जनता दरबार का आयोजन किया।
👉 शेखपुरा के जिला पदाधिकारी श्री सावन कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ आवास योजना एवं स्वच्छता से संबंधित समीक्षा बैठक की।
👉 जिला पदाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित जिला तम्बाकू समन्वय समिति की बैठक में बेगूसराय जिला को धूम्रपान मुक्त (स्मोक फ्री डिस्ट्रिक्ट) घोषित किया गया।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar