Homeबिहार के अखबारों मेंनीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में सेकेंड टाप रहा बिहार का खगड़िया, उत्तराखंड का हरिद्वार नंबर वन

नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में सेकेंड टाप रहा बिहार का खगड़िया, उत्तराखंड का हरिद्वार नंबर वन

नीति आयोग के डेल्टा रैंकिंग में खगड़िया ने एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन किया है। जुलाई के रैंकिंग में खगड़िया को देश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि, प्रथम स्थान पर उत्तराखंड का हरिद्वार रहा है। विकास के मामले में टाप फाइव जिलों में बिहार से केवल खगड़िया ही शामिल हो सका है। शेखपुरा सातवें स्थान पर रहा है। बिहार का जमुई पिछड़े जिलों के टाप फाइव में शामिल है। जमुई की रैंकिंग 109वीं है।

नीति आयोग की रैंकिंग में खगड़िया का प्रदर्शन बेहतर रहा है। केवल वित्तीय समावेशन और कौशल विकास के क्षेत्र में जिले के अंक में सुधार नहीं हुआ। जबकि, अन्य मुद्दों पर विकास के अंक में वृद्धि हुई है। जून में जिला रैंकिंग में पीछे रहा था। देश में जिला 109वें स्थान पर था। वहीं जुलाई में सीधे दूसरे स्थान पर पहुंचा है।

किस मामले में जिले का क्या रहा स्थान, जानें

डेल्टा रैंकिंग में खगड़िया को दूसरा स्थान मिला है। स्वास्थ्य और पोषण के मामले में जिला तीसरे स्थान पर है। इसमें 8.5 अंक का सुधार के साथ जिले को 59.7 अंक मिले हैं। शिक्षा के मामले में जिला नौवें स्थान पर है। इसमें 1.3 अंक के सुधार के साथ 47.8 अंक मिले हैं। कृषि व सिंचाई में जिला का 35वां स्थान है। इसमें मात्र 0.5 अंक के सुधार के साथ 19.9 अंक मिले हैं। वित्तीय समावेशन और कौशल विकास में जिला 44वें स्थान पर है। इसमें 2.4 अंक की गिरावट के साथ 26.2 अंक मिले हैं। आधारभूत संरचना के मामले में जिला 52वें स्थान पर है। इसमें मात्र 0.1 अंक सुधार के साथ 80.4 अंक मिले हैं।

खगड़िया के डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि आकांक्षी जिलों की डेल्टा रैंकिंग में जुलाई में जिले का बेहतर प्रदर्शन रहा है। नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में जिले को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। वित्तीय समावेशन और कौशल विकास को छोड़कर हर थीम में जिले का प्रदर्शन अच्छा रहा। हर थीम में बेहतर प्रदर्शन का प्रयास जारी है

जाने रैंकिंग में बिहार के जिलों की स्थिति

अररिया और मुजफ्फरपुर 15वें स्थान पर हैं। बांका 12वें, जमुई 109वें, कटिहार 13वें, पूर्णिया 22वें, नवादा 24वें, शेखपुरा सातवें, सीतामढ़ी 25वें, औरंगाबाद 32, बेगूसराय 105वें और गया 18वें, स्थान पर हैं।

Source link

सम्बंधित लेख →

लोकप्रिय