बिहार की आज की प्रमुख खबरें
28/08/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा है कि गया में पितृ पक्ष मेला के दौरान श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधा मिलनी चाहिए। उनके आवासन की भी बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए। घाट, मंदिर, वेदी, तालाब एवं पूरे शहर की साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था रखें। साथ ही उन्होंने बिजली की निर्बाध आपूर्ति के भी निर्देश दिए।
👉 मुख्यमंत्री ने कहा कि गया सिर्फ राज्य ही नहीं पूरे देश और दुनिया के लिए ऐतिहासिक और पौराणिक स्थल है। गया शहर को सभी लोग ‘गया जी’ के नाम से संबोधित करते हैं। गया शहर की विभिन्न शहरों से बेहतर कनेक्टिविटी की गयी है ताकि लोगों को यहां आवागमन में सहूलियत हो।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने बिहार महिला विकास निगम अंतर्गत महिलाओं की सहायता एवं काउंसलिंग हेतु संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण और प्रबंधन समिति की बैठक की।
👉 शेखपुरा के जिलाधिकारी श्री सावन कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन के द्वारा घटकुसुंभा प्रखंड के गगौर पंचायत से मुख्यमंत्री ग्राम पंचायत वन वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई।
👉 सारण के जिलाधिकारी श्री राजेश मीणा ने उप विकास आयुक्त सहित जिलास्तरीय पदाधिकारियों एवं खेल संघ के प्रतिनिधियों के साथ खेल विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने खेल के विकास हेतु स्टेडियम निर्माण, बॉलीबॉल, कबड्डी तथा टेनिस आदि खेलों के लिए विभिन्न स्थलों के चयन के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
👉 समस्तीपुर के जिलाधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति एवं विभिन्न निरीक्षण अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा बैठक हुई। इस मौके पर उन्होंने सभी लंबित मामलों को ससमय निष्पादित करने के निर्देश दिए।
👉 जहानाबाद के जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई। उन्होंने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण के सफल क्रियान्वयन की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए।
👉 सहरसा के जिलाधिकारी श्री आनंद शर्मा के निर्देश पर जिले के सभी थाना में जनता दरबार का आयोजन हुआ। इस मौके पर अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के द्वारा भूमि विवाद तथा पुलिस से संबंधित मामलों का निपटारा किया गया।
👉 नवादा की जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला की प्रगति की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई। इस मौके पर स्वास्थ्य, पोषण, कृषि और शिक्षा के क्षेत्रों में हुई प्रगति की समीक्षा की गयी।
👉 बेगूसराय के जिलाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा ने कारगिल भवन में उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना अंतर्गत उर्दू भाषी छात्र/छात्राओं के लिए आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने भाषाओं के विकास एवं संरक्षण में योगदान की अपील की।
👉 बांका के जिला पदाधिकारी श्री अंशुल कुमार की अध्यक्षता में पर्यटन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। इस मौके पर उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar