शुक्रवार, मार्च 29, 2024
होमबिहार के अखबारों मेंNDA को पटखनी देने के लिए महागठबंधन ने बनाई रणनीति, सब मिलकर करेंगे पलटवार

NDA को पटखनी देने के लिए महागठबंधन ने बनाई रणनीति, सब मिलकर करेंगे पलटवार

बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद महागठबंधन और एनडीए (NDA) के बीच शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का दौर अपने चरम पर है. एनडीए की तरफ से हर दिन प्रेस वार्ता कर महागठबंधन पर हमला बोला जा रहा है, जिसका महागठबंधन की तरफ से टुकड़ों-टुकड़ों में बंट कर पलटवार किया जा रहा है. लेकिन अब महागठबंधन ने ऐसी रणनीति तैयार की है जिससे वो न सिर्फ एनडीए के हर सवालों का जवाब देगी बल्कि उस पर पूरी तैयारी के साथ पलटवार करेगी. इसकी शुरुआत रविवार से जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के दफ्तर से की जाएगी.

जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) ने बताया कि रविवार से महागठबंधन एनडीए के हर सवाल का जवाब दिया जाएगा. हमने इसके लिए पूरी तैयारी की है. रविवार को महागठबंधन की तरफ के तमाम दलों के नेताओं के साथ-साथ महागठबंधन सरकार के एक या दो मंत्री और प्रवक्ता जेडीयू के दफ्तर में बैठेंगे और एनडीए के हर सवाल का पूरी मजबूती से जवाब देंगे. यही नहीं, बल्कि अब हर दिन महागठबंधन के प्रवक्ताओं के साथ महागठबंधन के एक-दो मंत्री महागठबंधन के दलों के दफ्तर में मौजूद रहेंगे और एनडीए के जो भी सवाल हों या आरोप, उसका जवाब देंगे.

उमेश कुशवाहा ने कहा कि इसका मकसद साफ है. इससे स्पष्ट मैसेज जाएगा कि न सिर्फ हर मुद्दे पर महागठबंधन की राय एक है बल्कि आरोपों पर पलटवार भी पूरी ताकत से, एक राय से दिया जाएगा.

वहीं, महागठबंधन की तरफ से इस कवायद पर बिहार बीजेपी के प्रवक्ता राम सागर सिंह ने कहा कि चाहे महागठबंधन के नेता से लेकर मंत्री और मुख्यमंत्री एकजुटता दिखाने के लिए कुछ भी कर लें, इतना साफ हो गया है कि बीजेपी के हमले से महागठबंधन डर गई है, और इसी डर की वजह से सारी पार्टियां एकजुट होकर बीजेपी के सवालों का जवाब देने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं होगा. बीजेपी अकेले ही महागठबंधन पर भारी है.

Source link

सम्बंधित लेख →

लोकप्रिय

hi_INहिन्दी