बिहार की आज की प्रमुख खबरें
27/08/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 गया में पितृपक्ष मेला की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की पहल पर फल्गु नदी में निरंतर जलस्तर बनाये रखने हेतु रबड़ डैम का निर्माण किया गया है। साथ ही रबड़ डैम के ऊपर स्टील ब्रिज का निर्माण किया गया है, इससे सीताकुंड एवं देवघाट की दूरी 3 किलोमीटर से घटकर 1.2 किलोमीटर रह गयी है, जिससे तीर्थ यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।
👉 पितृपक्ष मेला में गया आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष तैयारी की जा रही है। पितृपक्ष मेले के संबंध में सभी तरह की सूचना उपलब्ध हो सके, इसके लिए ‘पिंडदान गया मोबाइल ऐप’ विकसित किया गया है।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत द्वितीय अपील की सुनवाई की और शिकायतों का निवारण किया।
👉 सीतामढ़ी के जिलाधिकारी श्री मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के तत्वावधान में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई। इस मौके पर उन्होंने 49 पंचायतों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन कार्यक्रम को लेकर सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए।
👉 दरभंगा के जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम-1989 के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय सर्तकता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई।
👉 जहानाबाद के जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय ने जनता दरबार में आमजनों के परिवादों को सुना। इस दौरान कुल 152 परिवाद प्राप्त हुए, जो भूमि विवाद, नल-जल, आवास योजना, पुलिस, विद्युत, आपदा प्रबंधन तथा ICDS से संबंधित थे। इस मौके पर उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को मामले का त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए।
👉 सारण के जिलाधिकारी श्री राजेश मीणा की अध्यक्षता में हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला- 2022 के आयोजन हेतु समीक्षा बैठक हुई। इस मौके पर उन्होंने मेला के सफलतापूर्वक संचालन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
👉 पूर्णिया के जिला पदाधिकारी श्री सुहर्ष भगत की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। इस मौके पर उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों तथा संबंधित पदाधिकारियों को भूमि विवाद के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने के निर्देश दिए।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar