Homeकरेंट अफेयर्सबिहार सरकार23/08/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

23/08/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:


बिहार की आज की प्रमुख खबरें

23/08/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आगामी पितृपक्ष मेला महासंगम, 2022 की समीक्षा बैठक में निर्देश दिया है कि गया में पिंडदान करने आए श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधा मिलनी चाहिए। उनके आवासन की भी बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए। घाट, मंदिर, वेदी, तालाब एवं पूरे शहर की साफ-सफाई व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं के भोजन की शुद्धता का भी ख्याल रखें।

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि पितृपक्ष मेले में देश के कोने-कोने एवं विदेशों से तीर्थयात्री बड़ी संख्या में श्रद्धाभाव से अपने पूर्वजों का पिंडदान और तर्पण करने गया की मोक्षभूमि आते हैं। पितृपक्ष मेले की महत्ता को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर व्यापक एवं बेहतर तैयारी रखें। बिजली की भी निर्बाध आपूर्ति रखें।

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि गया सिर्फ राज्य ही नहीं पूरे देश और दुनिया के लिए ऐतिहासिक और पौराणिक स्थल है। गया शहर को सभी लोग ‘गया जी’ के नाम से संबोधित करते हैं। गया शहर की विभिन्न शहरों से बेहतर कनेक्टिविटी की गयी है ताकि लोगों को यहां आवागमन में सहूलियत हो।

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों से कहा कि पितृपक्ष मेले से अच्छे अनुभव लेकर लोग जायेंगे तो बाहर प्रशंसा करेंगे, इससे राज्य का नाम रौशन होगा और हम सभी को आत्मसंतुष्टि मिलेगी।

👉 दरभंगा के जिलाधिकारी श्री राजीव रोशन की अध्यक्षता में मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिये।

👉 वैशाली के जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

👉 नवादा की जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह ने जिलास्तरीय तकनीकी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं को निर्धारित समय में पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

👉 किशनगंज के जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ससमय शत-प्रतिशत PDS दुकानों पर डोर स्टेप डिलीवरी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।

👉 अररिया की जिलाधिकारी श्रीमती इनायत खान की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, जल जीवन हरियाली, स्वच्छता, 7-निश्चय, कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा एवं नीति आयोग से संबंधित कार्यों की गहन समीक्षा की।

#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar


Information & Public Relations Department, Bihar

source
सम्बंधित लेख →

लोकप्रिय