बिहार की आज की प्रमुख खबरें
20/08/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को हवाई सर्वेक्षण कर जहानाबाद, गया एवं औरंगाबाद जिले में अल्प वर्षापात से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को स्थिति पर पूरी नजर रखने तथा किसानों को सहायता देने के लिए पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए।
👉 मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि किसानों को डीजल अनुदान का लाभ तेजी से दिलाएं ताकि उन्हें राहत मिल सके। साथ ही उन्होंने कहा कि संभावित सूखे की स्थिति में किसानों को हर संभव मदद देने की योजना बनाएं तथा 16 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति करें। बिजली की उपलब्धता रहने से किसानों को सिंचाई कार्य में सहूलियत होगी।
👉 हवाई सर्वेक्षण के दौरान मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि इच्छुक किसानों को जल्द से जल्द बीज उपल्बध कराएं ताकि उन्हें कृषि कार्य में राहत मिल सके।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि लक्षित समय में पटना मेट्रो रेल का कार्य तेजी से पूर्ण करायें। जहां कहीं भी भूमि अधिग्रहण बचा हुआ है, उस कार्य को भी जल्द पूर्ण करें। राज्य सरकार हरसंभव सहयोग करेगी। राशि की कमी नहीं होने दी जाएगी।
👉 मधुबनी के जिलाधिकारी श्री अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने जर्जर भवन वाले विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि उसकी ससमय मरम्मती करायी जा सके।
👉 औरंगाबाद के जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल ने नहर प्रमंडल के सभी अभियंताओं के कार्य की समीक्षा की। उन्होंने सम्बंधित सभी पदाधिकारी से कहा कि सूखे की स्थिति में अलर्ट मोड रहें तथा किसानों की हर सम्भव मदद करें।
👉 खगड़िया के जिलाधिकारी डॉ. आलोक रंजन घोष ने अलौली प्रखंड के सुगरकोल पुल और आनंदपुर मारन एवं शहरबन्नी पंचायत में बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने लाभुकों एवं ग्रामीणों से बातचीत कर उनका फीडबैक लिया एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
👉 शेखपुरा के जिलाधिकारी श्री सावन कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चेवाड़ा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित प्रभारी चिकित्सा प्रभारी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar