बिहार की आज की प्रमुख खबरें
26/06/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने शनिवार को गांधी सेतु के पश्चिमी एवं पूर्वी लेन, जे.पी. गंगा पथ तथा अटल पथ का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने कुम्हरार में निर्माणाधीन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा भवन का भी निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों की जानकारी ली।
👉मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि काम की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुये तेजी से कार्य पूर्ण करें ताकि अगले वर्ष होने वाली परीक्षाएं यहीं आयोजित हो। परीक्षा भवन के निर्माण कार्य पूर्ण होने पर यहां एक साथ परीक्षा हो सकेगी, इससे परीक्षार्थियों को काफी सहूलियत होगी।
👉जल संसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा ने शनिवार को मधुबनी जिले में चल रही कई योजनाओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने कमला बलान बायां तटबंध के KM 49.50 पर पिपराघाट के निकट कराये गये कटाव निरोधक कार्य और स्टील शीट पाइलिंग का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया।
👉जहानाबाद के जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय ने शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक की। इस मौके पर उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, रीडिंग मिशन 2022 तथा सभी सरकारी विद्यालयों का निबंधन एवं संसाधनों की ऑनलाइन प्रविष्टि करने का निर्देश दिया।
👉समस्तीपुर के जिलाधिकारी श्री योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग, डीआरसीसी, क्रीड़ा तथा शारीरिक शिक्षा की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
👉मोतिहारी के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने जिले में स्माइल परियोजना एवं मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना के क्रियान्वयन हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
👉सुपौल के जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में एन.एच.-106 एवं सरायगढ़ आर.ओ.बी के कार्य की प्रगति की समीक्षा की हुई। इस दौरान उन्होंने विभागीय पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया।
👉नालंदा के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने विभागीय पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
👉सहरसा के जिलाधिकारी श्री आनंद शर्मा की अध्यक्षता में सात निश्चय योजना से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar