बिहार की आज की प्रमुख खबरें
20/06/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने लोगों से खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतने तथा इस दौरान घर में रहने की अपील की। साथ ही उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग के सुझावों का अनुपालन करने की भी अपील की।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आंधी और वज्रपात से लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह घटना काफी दुःखद है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को तत्काल 4-4 लाख रु. अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। मालूम हो कि भागलपुर में 6, वैशाली में 3, खगड़िया में 2, कटिहार में 1, सहरसा में 1, मधेपुरा में 1, बांका में 2 और मुंगेर में 1 व्यक्ति
की वज्रपात से मौत हुई है।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में सीवान जिले के पचरूखी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक ही परिवार के चार लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा है कि यह दुर्घटना काफी दु:खद है।
👉 नवादा की जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन हुआ। इस दौरान कुल 159 प्राप्त आवेदन प्राप्त हुये। उन्होंने कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया।
👉 अररिया की जिलाधिकारी श्रीमती इनायत खान की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 97 आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया।
👉 मुंगेर के जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार ने खड़गपुर प्रखंड अन्तर्गत गोबड्डा, रतैठा, गंगटा तथा तितपनिया पंचायत के भूमिहीन परिवारों के बीच आवास मुहैया कराने हेतु पर्चे का वितरण किया।
👉 शेखपुरा के जिलाधिकारी श्री सावन कुमार की अध्यक्षता में नीति आयोग की जिला स्तरीय टीम के साथ समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों को लेकर विस्तृत जानकारी ली।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar