Homeकरेंट अफेयर्सबिहार सरकार16/06/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

16/06/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:


बिहार की आज की प्रमुख खबरें

16/06/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा आज पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद एवं श्रीमती रेणु देवी तथा पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी एवं कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने वाला बिहार पहला राज्य है। जब सब जगह महिला सक्रिय होंगी तभी बेहतर काम होगा। सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन के बनने से लगभग सभी लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। पंचायत प्रतिनिधि हर ग्रामीणों का ख्याल रखें।

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि नशामुक्ति एवं दहेज प्रथा और बाल विवाह उन्मूलन को लेकर समाज सुधार अभियान चलाया है। यह अभियान निरंतर जारी रहना चाहिए। लोगों के हित में जो है उस पर ध्यान दें।

👉 सहरसा के जिलाधिकारी श्री आनंद शर्मा के निर्देश पर जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा जिले के 29 चिह्नित पंचायतों में विकासात्मक योजनाओं की जांच की गयी।

👉 गया के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. की अध्यक्षता में नए पाइप लाइन बिछाने के दौरान तोड़ी गयी सड़कों की मरम्मती को लेकर बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को युद्धस्तर पर सड़क को मरम्मत कराने का निर्देश दिया।

👉 नालंदा के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक की। उन्होंने प्रत्येक बुधवार एवं गुरुवार को नियमित रूप से कार्यालय एवं विकासात्मक योजनाओं के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।

👉 सारण के जिलाधिकारी श्री राजेश मीणा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पदाधिकारियों एवं संबंधित रिविजनिंग अथॉरिटी के साथ आगामी नगर निकाय निर्वाचन से संबंधित तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने निर्धारित समयावधि के अनुसार सभी आवश्यक कार्य निष्पादित करने का निर्देश दिया।

👉 शेखपुरा के जिलाधिकारी श्री सावन कुमार ने ग्राम पंचायत सनैया में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुकों से पूछताछ की। उन्होंने उनकी समस्याओं के निकारण हेतु संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

👉 मोतिहारी के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने पताही प्रखंड के बखरी पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar


Information & Public Relations Department, Bihar

source
सम्बंधित लेख →

लोकप्रिय