Homeकरेंट अफेयर्सबिहार सरकार11/06/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

11/06/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:


बिहार की आज की प्रमुख खबरें

11/06/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

👉माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विधि-व्यवस्था बनाये रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही न हो। अपराध अनुसंधान कार्य में तेजी लाएं और इसे ससमय पूर्ण करें ताकि दोषियों पर जल्द कार्रवाई हो सके।

👉मुख्यमंत्री ने सभी थानों में लैंड लाइन फोन फंक्शनल रखने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने वरीय अधिकारियों को रात्रि गश्ती और पैदल गश्ती का औचक निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया है।

👉मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रति एक लाख की जनसंख्या पर कम से कम 150 की संख्या में पुलिस बल की तैनाती हो, इसको लेकर तेजी से काम करें। साथ ही उन्होंने पुलिस बल की ट्रेनिंग पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

👉मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने हरियाणा के पंचकूला में आयोजित खेलो इंडिया यूथ नेशनल गेम्स में भारोत्तोलन में गोल्ड मेडल जीतने पर बिहार के जहानाबाद जिले के श्री भोला कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

👉बिजली संबंधित शिकायतों के लिए बिहार इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन के द्वारा सभी विद्युत आपूर्ति अंचल में उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम का गठन किया गया है। साथ ही शुक्रवार को विद्युत भवन, पटना में उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के अध्यक्ष एवं द्वितीय सदस्य के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर BSPHCL, NBPDCL, SBPDCL के अधिकारी मौजूद रहे।

👉मुंगेर के जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार ने शिक्षा विभाग की मासिक बैठक की। इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को बच्चों की दैनिक उपस्थिति, पाठ पुस्तक उपलब्धता, बाल पंजी, दिव्यांग प्रमाणीकरण, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति तथा विशेष नामांकन अभियान से संबंधित आवश्यक निर्देश दिया।

👉सुपौल के जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने जनता दरबार का आयोजन किया। इस मौके पर उन्होंने 47 मामलों का निष्पादन किया।

👉शेखपुरा के जिलाधिकारी श्री सावन कुमार ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा एवं जल-जीवन-हरियाली अभियान की समीक्षा की।

👉जहानाबाद के जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में राजस्व एवं भू-अर्जन, आपदा प्रबंधन तथा लोक सेवा अधिकार के कार्यों की समीक्षा हुई। इस दौरान उन्होंने भूमि विवाद, मापी, सीमांकन, अतिक्रमण, बेदखली, गैर मजरूआ मालिक/आम जमीन एवं बकाश्त भूमि पर कब्जा तथा नाली-गली और छज्जा के निर्माण हेतु आवश्यक निर्देश दिया।

#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar


Information & Public Relations Department, Bihar

source
सम्बंधित लेख →

लोकप्रिय