Homeकरेंट अफेयर्सबिहार सरकार29/05/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

29/05/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:


बिहार की आज की प्रमुख खबरें

29/05/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

👉माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कैमूर जिला अंतर्गत करकटगढ़ जलप्रपात का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से इस जलप्रपात में की गई व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।

👉मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने जलप्रपात के भ्रमण के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि इस जलप्रपात को ईको टूरिज्म के रूप में विकसित करें। पर्यटकों की सुविधा के लिए कैंटीन की व्यवस्था हो। कैंटीन चालू होने से पर्यटकों को सुविधा होगी।

👉मुख्यमंत्री ने कहा कि करकटगढ़ जलप्रपात आने वाले पर्यटकों के लिए क्षेत्र निश्चत कर पार्किंग की व्यवस्था की जाय। साथ ही उन्होंने कहा कि यहां गहन वृक्षारोपण तथा जल संचयन योजना को भी कार्यान्वित करने की आवश्यकता है।

👉मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने लद्दाख के तुरकुत सेक्टर में ऑपरेशन मेघदूत में शहीद हुये पटना जिला अंतर्गत पालीगंज के परियों गांव के निवासी 22 मराठा लाइट इंफेंट्री के वीर नायक रामानुज कुमार के शहीद होने पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि रामानुज की शहादत को देश हमेशा याद रखेगा।

👉मुंगेर के जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार ने संग्रहालय सभागार में जल-जीवन-हरियाली अभियान, मनरेगा, आवास योजना एवं सात निश्चय योजना की समीक्षा बैठक की और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

👉मोतिहारी के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन और जिला जल एवं स्वच्छता समिति की समीक्षा की।

👉सुपौल के जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने सरायगढ़ प्रखंड के लालगंज पंचायत में जन-वितरण प्रणाली, विद्यालय और सात निश्चय योजनाओं का निरीक्षण किया।

👉वैशाली के जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सिविल सर्जन, सभी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ और डीपीओ आईसीडीएस उपस्थित रहे।

👉गया के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने वंडर प्रोजेक्ट के तहत महिलाओं का सर्वे कर पूरी लाइन लिस्टिंग पोर्टल में अपलोड करने तथा श्रवण श्रुति प्रोजेक्ट के तहत हियरिंग लॉस बच्चों का तेजी से उपचार कराने के संबंध में बैठक की।

👉गोपालगंज के जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने समाहरणालय स्थित जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय एवं जिला अभिलेखागार/प्रतिलिपि शाखा का औचक निरीक्षण किया।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar


Information & Public Relations Department, Bihar

source
सम्बंधित लेख →

लोकप्रिय