शुक्रवार, मार्च 29, 2024
होमबिहार के अखबारों मेंई-भंडारण की सुविधा वाला पहला राज्‍य बना बिहार, किसानों के उत्पादों के व्यवस्थित भंडारण से आय में होगी बढ़ोतरी

ई-भंडारण की सुविधा वाला पहला राज्‍य बना बिहार, किसानों के उत्पादों के व्यवस्थित भंडारण से आय में होगी बढ़ोतरी

कृषि‍ उत्‍पादों के भंडारण के लिए आज एक बड़ी योजना का शुभरंभ किया गया है। इसकी सभी गतिविधियों को सेंट्रलाइज तरीके से स्वचालित किया जाएगा। इसे ऑपरेट करने के लिए ई-भंडारण व्‍यवस्था की गई है। तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि ऐसी व्‍यवस्‍था बनाने वाला बिहार देश का पहला राज्‍य बन गया है। उन्होंने कहा कि ई-भंडारण की व्यवस्था के जरिए भंडारित सामग्रियों की प्राप्ति, निर्गमन, भंडारण, रासायनिक उपचार, परिवहन हथालन, गुण नियंत्रण इत्यादि विभिन्न आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

बिहार राज्य भंडार निगम की ओर से अधिवेशन भवन में बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishor Prasad) ने ई-भंडारण के लिए वेब आधारित ऑनलाइन सॉफ्टवेयर का शुभारंभ किया है। तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार एक बार पुनः गौरवान्वित हुआ है। भंडार गृहों के संपूर्ण गतिविधियों को सेंट्रलाइज तरीके से स्वचालित तरीके से ऑपरेट करने के लिए ई-भंडारण व्‍यवस्था की गई है। ऐसी व्‍यवस्‍था बनाने वाला बिहार देश का पहला राज्‍य बन गया है। उन्होंने कहा कि ई-भंडारण की व्यवस्था के जरिए भंडारित सामग्रियों की प्राप्ति, निर्गमन, भंडारण, रासायनिक उपचार, परिवहन हथालन, गुण नियंत्रण इत्यादि विभिन्न आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। साथ ही इसकी जानकारी और मॉनिटरिंग की व्यवस्था भी की जाएगी। ई-भंडारण के जरिए भंडारगृह की कार्यप्रणाली पारदर्शी और ट्रांसपैरेंट होगी।

किसानों को मिलेगा लाभ, होगी आय में बढ़ोतरी
तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि ई-भंडारण के शुभारंभ से बिहार राज्य भंडार निगम की कार्य व्यवस्था में सुधार होगा। ये व्‍यवस्‍था आधुनिकीकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हमारे मेहनतकश किसानों और पशुपालकों के बदौलत हमने बिहार के विकास दर को कायम रखने में कामयाबी हासिल की है। ई-भंडारण के शुभारंभ होने से मेहनतकश किसानों के उत्पादों (Product) के सुव्यवस्थित भंडारण (Storage) में सुविधा मिलेगी। जिसका लाभ किसानों को मिलेगा और उनकी आय में भी बढ़ोतरी होगी।

भविष्‍य की योजनाओं पर काम करने की जरूरत
उन्होंने कहा 2005 से लगातार बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में बिहार में हर क्षेत्रों में सभी वर्गों के लिए कल्याण के मार्ग प्रशस्त हुए हैं। जिससे राज्य विकासशील बिहार से विकसित बिहार की ओर तेजी से अग्रसर हुआ है। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि हम आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष में अमृत महोत्सव बना रहे हैं। हमारा प्रयास होना चाहिए कि आगामी 25 सालों के बाद जब हम आजादी का 100 वीं वर्षगांठ मना रहे होंगे। उसके लिए एक बेहतर खाका तैयार करते हुए उस पर काम करना प्रारंभ हो।

Source link

सम्बंधित लेख →

लोकप्रिय

hi_INहिन्दी