बिहार की आज की प्रमुख खबरें
23/05/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मगध महिला कॉलेज, पटना में नवनिर्मित छात्रावास’ का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी शामिल हुए।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि मगध महिला कॉलेज में छात्रावास के बनने से मुझे बड़ी खुशी हुई है। इस छात्रावास में लगभग 600 छात्राएं रह सकेंगी। छात्रावास का बेहतर ढंग से संचालन करें तथा किसी बात की कोई दिक्कत नहीं हो इसका भी ख्याल रखें।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम के दौरान साइंस कॉलेज में लैबोरेटरी की सुविधा, परीक्षा भवन और ऑडिटोरियम बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लड़कियों की शिक्षा के लिए राज्य सरकार साइकिल और पोशाक योजना की शुरूआत की। अब सात निश्चय पार्ट-2 के अंतर्गत इंटर पास होने पर 25 हजार और ग्रेजुएट करने पर 50 हजार रुपये लड़कियों को राज्य सरकार देगी।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने खरीफ महाभियान, 2022 का शुभारंभ किया एवं सूक्ष्म सिंचाई जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, श्रीमती रेणु देवी और कृषि मंत्री श्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।
👉 खगड़िया के जिलाधिकारी डॉ. आलोक रंजन घोष ने गोगरी में मध्य मकतब का निरीक्षण किया और छात्रों से स्कूल के सम्बंध में फीडबैक लिया।
👉 मोतिहारी के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। उन्होंने मुख्य रूप से सड़क दुर्घटनाओं के नियंत्रण हेतु आवश्यक कार्रवाई, हिट एंड रन मामले, गुड सेमेरिटन का चयन, यात्री ठहराव निर्माण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
👉 मधुबनी के जिलाधिकारी श्री अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बाल विकास परियोजना से संबंधित कार्यों की समीक्षा हुई। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण और प्रति माह अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
👉 सीतामढ़ी के जिलाधिकारी श्री मनेश कुमार मीणा ने सुप्पी प्रखंड कार्यालय परिसर में जल-जीवन-हरियाली अभियान एवं अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब उड़ाही कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि तालाब के चारों ओर पाथ-वे का निर्माण और पौधरोपण कर बैठने की व्यवस्था की जाएगी।
👉 वैशाली के जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। उन्होंने हादसों में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को मुआवजा राशि शीघ्र भुगतान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar