बिहार की आज की प्रमुख खबरें
18/05/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ को लेकर समीक्षा बैठक हुई। माननीय उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद समेत कई विभागों के मंत्री एवं वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे। बैठक में जिले के सभी जिलाधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने जवाहर नवोदय विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों एवं शिक्षकों के साथ संवाद स्थापित किया।
👉 नालंदा के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की गहन समीक्षा की।
👉 सहरसा के जिलाधिकारी श्री आनंद शर्मा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा हुई। उन्होंने मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
👉 नवादा की जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह की अध्यक्षता में अकबरपुर प्रखंड के सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक हुई। उन्होंने भीषण गर्मी को देखते हुए जल संकट दूर करने के संबंध कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
👉 सुपौल के जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने सुपौल-अररिया नई रेल परियोजना के संबंध में बैठक की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
👉 वैशाली के जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने राघोपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से जन कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजना के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों के बारे फिडबैक लिया।
👉 गया के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक। उन्होंने भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल व्यवस्था, साफ सफाई, अस्पतालों में बेड की उपलब्धता को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar