बिहार की आज की प्रमुख खबरें
05/01/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई। इस दौरान कुल 6 एजेंडों पर मुहर लगी।
👉 कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्तियों के निकटतम आश्रितों को 4 लाख रुपये की सहायता जारी रखने का कैबिनेट के द्वारा फैसला लिया गया है। इसके लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 में अतिरिक्त 105 करोड़ रुपये की अग्रिम स्वीकृति दी गई है।
👉 कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति को देखते हुये प्रदेश भर में नाइट कर्फ्यू लागू करने का फैसला लिया गया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में यह निर्णय लिया गया। राज्य में नाइट कर्फ्यू 6 जनवरी, 2022 से 21 जनवरी, 2022 तक लागू रहेगा, जो रात के 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा। इसके अलावा राज्य के सभी सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, क्लब, स्विमिंग पुल, स्टेडियम पूरी तरह बंद रहेंगे।
👉 प्री-स्कूल से 8वीं कक्षा तक के विद्यालय एवं कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। 9वीं से 12वीं कक्षाओं से सम्बंधित विद्यालय, कोचिंग एवं शिक्षण संस्थान 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुल सकेंगे। ऑनलाइन शिक्षण को प्राथमिकता दी जाएगी।
👉 विवाह समारोह में अधिकतम 50 व्यक्तियों को ही शामिल होने की अनुमति मिलेगी। डी.जे. एवं बारात जुलूस की इजाजत नहीं होगी। विवाह की पूर्व सूचना स्थानीय थाना को कम से कम 3 दिन पहले देनी होगी। अंतिम संस्कार तथा श्राद्ध कार्यक्रम में भी केवल 50 व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति मिलेगी।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना तथा मुख्यमंत्री निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 45 लाभुकों के बीच सावधि प्रमाण पत्र का वितरण किया। प्रत्येक लाभुक को एक लाख का सावधि प्रमाण पत्र दिया गया।
👉 जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ किसानों से धान अधिप्राप्ति कार्य की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने CMR की आपूर्ति, किसानों के भुगतान, जमा CMR की राशि तथा पैक्सों के भुगतान की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
Samachar #BiharNews #IPRDBihar