शुक्रवार, मार्च 29, 2024
होमबिहार के अखबारों में'द कश्मीर फाइल्स' को जीतन राम मांझी ने बताया आतंकी साजिश, कहा- फिल्म यूनिट सदस्यों के आतंकी कनेक्शन की जांच होनी चाहिए

‘द कश्मीर फाइल्स’ को जीतन राम मांझी ने बताया आतंकी साजिश, कहा- फिल्म यूनिट सदस्यों के आतंकी कनेक्शन की जांच होनी चाहिए

द कश्‍मीर फाइल्‍स (The Kashmir Files) फिल्‍म की हर ओर सराहना हो रही है। विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्‍म की प्रशंसा पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी कर चुके हैं। इसमें कश्‍मीरी पंडितों पर हुए जुल्‍म का सटीक चित्रण किया गया है। कई राज्‍यों में इसे टैक्‍स फ्री कर दिया गया है। बिहार में नीतीश सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। लेकिन जीतन राम मांझी इस फिल्म को आतंकियों की गहरी साजिश करार दे रहे हैं।

जीतन राम मांझी ने होली की सुबह-सुबह एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा कि ‘द कश्मीर फाइल्स आतंकवादियों की एक गहरी साजिश भी हो सकती है, जिसे दिखाकर आतंकी संगठन कश्मीरी ब्राह्मण में खौफ एवं डर का माहौल बना रहे हैं ताकि डर से कश्मीरी ब्राह्मण पुनः कश्मीर ना जा पाएं। द कश्मीर फाइल्स फिल्म यूनिट सदस्यों के आतंकी कनेक्शन की जांच होनी चाहिए।’ इस ट्वीट में मांझी ने अभिनेता अनुपम खेर को भी टैग किया है।

मांझी के ट्वीट से सियासी संग्राम छिड़ने के आसार
जीतन राम मांझी के इस ट्वीट से बिहार में नए सिरे से सियासी संग्राम छिड़ने के पूरे आसार हैं। हाल ही में बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने राज्य में द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। ऐसे में सत्ताधारी पार्टी के सहयोगी के मुखिया का ये बयान उसे परेशान कर सकता है। ऐसे में अगर इस पर बीजेपी के नेता मांझी पर हमलावर हो जाएं तो कोई दो राय नहीं है।

ब्राह्मणों पर फिर से बोल गए मांझी
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही जीतन राम मांझी का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो ब्राह्मणों को खरी-खोटी सुनाते नजर आए थे। हालांकि मांझी ने सफाई दी थी कि उन्होंने ब्राह्मणों को नहीं बल्कि पाखंड को बढ़ावा देने के लिए अपने समाज के लोगों को गाली दी थी।

Source link

सम्बंधित लेख →

लोकप्रिय

hi_INहिन्दी