- आपत्ति की समीक्षा के बाद आदर्श उत्तर तैयार होगा और फिर आंसर शीट का मूल्यांकन होगा
- A, B, C, D शृंखला के सभी प्रश्नपत्रों के जवाब हैं, परीक्षा में 150 सवाल पूछे गए थे
बिहार लोकसेवा आयोग (BPSC) ने 66वीं PT के अंतर्गत सामान्य अध्ययन विषय की परीक्षा 27 दिसंबर को राज्य भर में आयोजित की थी। परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्नों के औपबंधिक उत्तर आयोग ने गुरुवार को जारी कर दिए। इसे आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर देखा जा सकता है। इसमें A, B, C, D शृंखला के सभी प्रश्नपत्रों के जवाब हैं। परीक्षा में 150 सवाल पूछे गए थे।
प्रामाणिक स्रोत या साक्ष्य देना होगा
आयोग की ओर से कहा गया है कि जिन उम्मीदवारों को उक्त विषय के किसी भी प्रश्न पुस्तिका शृंखला के किसी भी प्रश्न के औपबंधिक उत्तर पर किसी तरह की कोई आपत्ति हो तो वे इस संबंध में प्रामाणिक स्रोत या साक्ष्य के साथ अपनी आपत्ति या सुझाव संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक बिहार लोक सेवा आयोग को स्पीड पोस्ट से भेज सकते हैं। यह 5 फरवरी की शाम 5 बजे तक आयोग को मिल जाना चाहिए।
समीक्षा विषय विशेषज्ञ करेंगे
आयोग ने कहा है कि भेजी गई आपत्ति की गहन समीक्षा विषय विशेषज्ञ करेंगे। समीक्षा के बाद समिति द्वारा दुबारा सभी प्रश्नपत्रों का अंतिम आदर्श उत्तर तैयार किया जाएगा। विषय विशेषज्ञों की समिति द्वारा तैयार किए गए उस अंतिम आदर्श उत्तर के आधार पर OMR आंसर शीट का मूल्यांकन किया जाएगा।
औरंगाबाद की रद्द परीक्षा पटना में
BPSC PT में औरंगाबाद जिले के एक सेंटर पर प्रश्नपत्र लीक की अफवाह के बाद परीक्षा का बहिष्कार कर दिया था। अब आयोग ने औरंगाबाद के परीक्षा केन्द्र संख्या-660, BL इंडो एंग्लियन पब्लिक स्कूल, रामपुर से संबद्ध रौल नम्बर- 409931 से 410780 तक के कुल 850 अभ्यर्थियों की परीक्षा की तिथि जारी की है। परीक्षा 14 फरवरी को 12 बजे मध्याह्न से 2 बजे अपराह्न तक पटना के परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। औरंगाबाद के इस सेंटर पर हुई परीक्षा के मामले में औरंगाबाद जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनी कमेटी के फैसले पर 10 नामजद और 50 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।