बिहार की आज की प्रमुख खबरें
21/04/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने ‘सिविल सेवा दिवस’ के अवसर पर सभी सिविल सेवकों एवं उनके परिवारों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी राज्य एवं देश के विकास में अपनी अहम भूमिका पूरी निष्ठा और कर्मठता से निभाते रहेंगे।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सिविल सेवा दिवस, 2022 के अवसर पर अधिवेशन भवन में लगाये गये फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सदर प्रखंड के कई पंचायतों में सरकारी कार्यक्रमों के कार्यान्वयन का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
👉 अररिया के जिलाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी.एच. की अध्यक्षता में बीएडीपी, एमएसडीपी तथा विभिन्न लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की कार्य प्रगति एवं उपलब्धि की समीक्षा हुई।
👉 मुंगेर के जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार ने आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या-231 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संधारित पंजी की जांच की।
👉 जहानाबाद के जिलाधिकारी श्री हिमांशु कुमार राय की अध्यक्षता में नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम की समीक्षा हुई। कुल 88 पंचायतों में से मात्र 39 पंचायतों में जॉब कार्डधारियों की उपस्थिति दर्ज की गई।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar