बिहार की आज की प्रमुख खबरें
01/01/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को राज्य में जल्द से जल्द ओमिक्रोन की टेस्टिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है ताकि ओमिक्रोन संक्रमितों का शीघ्र पता चल सके और ससमय इलाज हो सके। सभी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों के साथ-साथ जिला अस्पताल एवं अनुमंडल अस्पताल में भी पूरी तैयारी रखने का निर्देश दिया है।
👉 कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है। मुख्यमंत्री ने ऑक्सीजन एवं दवा की पर्याप्त उपलब्धता रखने के साथ-साथ टेक्नीशियन एवं पूरी मेडिकल टीम को अलर्ट मोड में रखने का निर्देश दिया है।
👉 राज्य में अबतक 10 करोड़ कोरोना टीका का डोज दिया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी देते हुये इस पर खुशी जाहिर की। उन्होंने लोगों से कोरोना के प्रति सजग एवं सचेत रहने की अपील की।
👉 नये वर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुये कहा यह वर्ष समस्त बिहारवासियों एवं देशवासियों के लिए सुख, शांति, सद्भाव समृद्धि एवं अनंत सफलताओं का वर्ष होगा।
👉 मुख्यमंत्री ने बिहार के गौरव को पुनर्जीवित करने के साथ-साथ प्रदेश की विकास यात्रा में सहयात्री बनने का आह्वान करते हुये विश्वास व्यक्त किया है कि आने वाले वर्ष में बिहार देश ही नहीं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बना सकेगा। उन्होंने न्याय के साथ बिहार के सर्वांगीण विकास एवं सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुये विश्वास व्यक्त किया कि सबके सम्मिलित प्रयास से सुखी, समृद्ध एवं गौरवशाली बिहार का निर्माण होगा।
👉 पटना जिला के कमला नेहरू नगर महादलित टोला स्थित सामुदायिक भवन में समाज सुधार अभियान के अंतर्गत दहेज प्रथा और बाल विवाह उन्मूलन तथा शराबबंदी को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह उपस्थित रहे।
👉 सहरसा के जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने जिला सहकारिता कार्यालय के परिसर में नये सहकार भवन निर्माण का भूमि पूजन किया।
Samachar #BiharNews #IPRDBihar