बिहार की आज की प्रमुख खबरें
02/01/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने शनिवार (एक जनवरी) को एक अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रकाशित आपदा जोखिम न्यूनीकरण कैलेण्डर एवं टेबल कैलेण्डर, 2022 का लोकार्पण किया।
👉 समाज सुधार अभियान के अंतर्गत विकास योजनाओं की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को हर घर नल का जल योजना का कार्यान्यवन ठीक ढंग से कराने तथा इस पर नजर रखने का निर्देश दिया। जो भी जनप्रतिनिधि इस संबंध में कोई शिकायत करते हैं, उसकी जांच कर समाधान करने का निर्देश दिया।
👉 मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत दर्ज मामलों में आरोप पत्र 60 दिनों के अंदर दाखिल करने का निर्देश दिया है ताकि पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय मिल सके। उन्होंने इस अधिनियम के मामलों में लंबित मुआवजा राशि का भुगतान भी जल्द कराने का निर्देश दिया है।
👉 शराबबंदी को लेकर राज्य सरकार निरंतर अभियान चला रही है। मुख्यमंत्री ने लोगों से शराब के दुष्परिणामों के बारे में सभी को बताने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि समाज सुधार अभियान जारी रखना है और इसे घर-घर तक पहुंचाना है।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने, टेस्टिंग एवं टीकाकरण में तेजी लाने, कोषांगों को पुनर्गठित कर सक्रिय करने, मास्क चेकिंग अभियान को तेज करने तथा अस्पतालों में आवश्यक संसाधन की सुविधा उपलब्ध रखने हेतु अधिकारियों के साथ बैठक और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
👉 सारण के जिलाधिकारी श्री राजेश मीणा ने 3 जनवरी से प्रारंभ होने वाले 15-18 वर्ष के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
👉 सहरसा के जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के परिजनों के बीच अनुग्रह अनुदान सहायता राशि का वितरण किया।
Samachar #BiharNews #IPRDBihar