Homeकरेंट अफेयर्सबिहार सरकार10/01/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

10/01/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:


बिहार की आज की प्रमुख खबरें

10/01/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

👉 बढ़ते कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और इससे बचाव के लिए राज्य सरकार हर स्तर पर काम कर रही है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने लोगों से अपील करते हुये कहा है कि मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने आर.एम.आर.आई. कोविड टेस्टिंग सेंटर का निरीक्षण किया तथा कोविड जांच रिपोर्ट में देरी होने के कारणों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अधिकतम 48 घंटे में जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

👉 कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण हेतु सीतामढ़ी जिला में दो दिवसीय प्रीकॉशन (बूस्टर) डोज अभियान की शुरुआत की गई है। जिलाधिकारी श्री सुनील कुमार यादव ने समाहरणालय परिसर में ‘प्रीकॉशन डोज कैम्प’ का शुभारम्भ किया। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रीकॉशन डोज की वैक्सीन दी गयी।

👉 सहरसा के जिला पदाधिकारी श्री आनंद शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्रीमती लिपि सिंह तथा DDC ने अन्य अधिकारियों के साथ कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु विभिन्न चौक चौराहों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया।

👉 मोतिहारी के कचहरी रोड में गांधी स्मृति भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इस भवन में 2000 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने आज इस भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भवन को और भव्य बनाने के लिए लॉन का निर्माण किया जाएगा।

👉 दरभंगा के जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन ने कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और इससे बचाव हेतु बैठक की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया।

👉 सारण के जिलाधिकारी श्री राजेश मीणा की अध्यक्षता में खरीफ विपणन वर्ष, 2021-22 के अवसर पर धान अधिप्राप्ति से संबंधित टास्क फोर्स की साप्ताहिक बैठक हुई। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने का निर्देश दिया।
Samachar #BiharNews #IPRDBihar


Information & Public Relations Department, Bihar

source
सम्बंधित लेख →

लोकप्रिय