बिहार की आज की प्रमुख खबरें
11/04/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 आज महीने के दूसरे सोमवार को ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कई फरियादियों ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से अपनी समस्याओं की गुहार लगाई। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनकी समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
👉 ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि गया, बोधगया, नवादा और राजगीर में शुद्ध जल पहुंचाने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है। गंगा जल उद्वह योजना के अंतर्गत पानी को शुद्ध करके लोगों तक पहुंचाया जाएगा।
👉 रविवार को समस्तीपुर के इंद्रबारा में बाबा केवलधाम राजकीय मेला के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि इंद्रबारा से मरीचा चौक 13 किलोमीटर संपर्क पथ के चौड़ीकरण एवं उच्चीकरण कार्य की स्वीकृति दी गई है। इससे बाबा केवल महाराज के स्थल इंद्रबारा से बाबा अमर सिंह जी की तपस्थली शिऊरा तक पहुंचने में आसानी होगी।
👉 मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुये कहा कि बाबा अमर सिंह की तपस्थली पर होने वाले मेले को राजकीय मेला के रूप में आयोजित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि बाबा केवल जी महाराज धाम के आप-पास के लोगों को ध्यान में रखते हुये यहां अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की जाएगी।
👉 योजना एवं विकास विभाग के माननीय मंत्री श्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि राज्य का कुल व्यय पहली बार 2.00 लाख करोड़ रुपये से अधिक हुआ। बिहार देश में 2.00 लाख करोड़ व्यय करने वाले पाँच बड़े राज्यों से शामिल हो गया है। यह बिहार के लिए गर्व की बात है।
👉 सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में फसल अवशेष प्रबंधन हेतु जिला स्तरीय अंतर्विभागीय कार्य समूह की बैठक हुई। उन्होंने किसानों को अधिक से अधिक जागरूक करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया।
👉 रोहतास के जिलाधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की समीक्षा हुई। उन्होंने नाली गली एवं नल का जल योजना की कार्य प्रगति की जानकारी ली।
👉 खगड़िया के जिलाधिकारी डॉ. आलोक रंजन घोष ने गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों को निर्धारित रोस्टर के अनुसार उपस्थित रहने का निर्देश दिया।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar