बिहार की आज की प्रमुख खबरें
13/01/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण एवं इससे बचाव हेतु राज्य सरकार पूरी तरह अलर्ट है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों को विशेष सावधानी और सतर्कता बरतने की सलाह दी है। उन्होंने मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है।
👉 लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग तत्पर है। अब आप अपने स्मार्टफोन पर ‘ई संजीवनी ओपीडी एप्प’ डाउनलोड कर मुफ्त में स्वास्थ्य संबंधी परामर्श लें सकते हैं।
👉 सारण के जिलाधिकारी श्री राजेश मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड संक्रमण पर नियंत्रण हेतु समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
👉 अररिया के जिलाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच ने 15 से 17 साल के किशोरों के टीकाकरण अभियान की सफलता हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक निर्देश दिया।
👉 जहानाबाद के जिला पदाधिकारी श्री हिमांशु कुमार ने काको प्रखंड के दमुहाँ पंचायत में श्री खाटू श्याम पॉली प्लास्टिक उद्योग का निरीक्षण किया। इसके शुरू होने से कामगारों को रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।
👉 समस्तीपुर के जिलाधिकारी श्री योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सामान्य प्रशाखा एवं अभिलेखागार प्रशाखा की समीक्षा हुई। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये।
👉 बेतिया के जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार ने सम्भावित बाढ़ और कटाव से निपटने हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बाढ़ एवं कटाव से निपटने के लिए सभी तैयारियां ससमय करने का निर्देश दिया।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar