बिहार की आज की प्रमुख खबरें
14/01/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व पर समस्त प्रदेशवासियों एवं देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह पर्व लोगों के लिए सुख, शान्ति और समृद्धि लेकर आयेगा।
👉 मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुये कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितान्त आवश्यक है। अपनी तरफ से पूरी सावधानी बरतें। कोरोना संक्रमण से बचाव का सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है। बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें।
👉 मुख्यमंत्री सात निश्चय-2 के अंतर्गत बाल हृदय योजना के तहत 19 बच्चों को चिह्नित किया गया, जिनके दिल में छेद है। वे सभी बच्चे 8 जनवरी को मुफ्त सर्जरी के लिए अहमदाबाद भेजे गये। इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री ने दी है। राज्य से सर्जरी के लिए अब तक 286 बच्चे भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 219 बच्चों का सफल ऑपरेशन हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की यह योजना बच्चों को न सिर्फ नया जीवन दे रही है बल्कि लोगों में एक नई उम्मीद जगा रही है।
👉 अररिया के जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत तालाबों के चयन हेतु संबंधित कार्यपालक अभियंता एवं अधिकारियों के साथ बैठक हुई।
👉 मोतिहारी के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को धान अधिप्राप्ति, सीएमआर तथा किसानों के भुगतान कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया।
👉 रोहतास के जिलाधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 संक्रमण पर नियंत्रण हेतु समीक्षा बैठक की। उन्होंने जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा सभी कोरोना संक्रमितों का फॉलोअप करने का निर्देश दिया।
👉 सारण के जिलाधिकारी श्री राजेश मीणा ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से संबंधित कार्यों की समीक्षा की तथा कई आवश्यक निर्देश दिया।
👉 गया के जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने बोधगया नगर क्षेत्र परिषद का भ्रमण कर महाबोधि कन्वेंशन सेंटर, निर्माणाधीन स्टेट गेस्ट हाउस तथा लैंड बैंक का निरीक्षण किया।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar