बिहार की आज की प्रमुख खबरें
15/01/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण हेतु राज्य सरकार हर स्तर पर काम कर रही है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने लोगों से अपील करते हुये कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव का सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है। बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पूर्व विधान पार्षद विजय शंकर मिश्र के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि विजय शंकर मिश्र कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।
👉 खगड़िया के जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की तथा तेज गति से सभी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने का निर्देश दिया।
👉 दरभंगा के जिला पदाधिकारी श्री राजीव रौशन की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई। उन्होंने उर्वरक की बिक्री उचित मूल्य पर कराने हेतु धावा दल का गठन करने का निर्देश दिया।
👉 नवादा के जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने भूमि विवाद के निराकरण हेतु समीक्षा बैठक की। उन्होंने भूमि विवाद से संबंधित सभी प्रकार की पंजियों के संधारण का निर्देश दिया।
👉 पूर्णिया के जिला पदाधिकारी श्री राहुल कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान योजना वर्ष 2022-23 की कार्य योजना एवं वर्ष 2021-22 में 77 लाभुकों के आवेदनों की स्वीकृति प्रदान की गई।
👉 सारण के जिलाधिकारी श्री राजेश मीणा ने उप विकास आयुक्त एवं सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने लंबित कार्यों को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया।
👉 मधुबनी के जिला पदाधिकारी श्री अमित कुमार की अध्यक्षता में सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 की वार्षिक आय कार्य योजना तैयार करने हेतु समीक्षा बैठक हुई।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar