बिहार की आज की प्रमुख खबरें
18/01/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण एवं इससे बचाव को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह अलर्ट है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने लोगों को सावधानी एवं सतर्कता बरतने की सलाह दी है। अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
👉 ‘हर घर नल का जल योजना’ के तहत घर-घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि किसी भी प्रकार की शिकायत या समस्या आती है तो उसे अधिकारियों को अवगत करायें जिससे उसका समाधान किया जा सके। लोगों को समय पर पीने के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो इसके लिए मेंटेनेंस का कार्य भी निरंतर चलते रहना चाहिए।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
👉 किशनगंज के जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने बाजार समिति स्थित एसएफसी के सीएमआर गोदाम का निरीक्षण किया। उन्होंने धान अधिप्राप्ति के अंतर्गत अग्रिम सीएमआर के उठाव एवं गोदाम में रख-रखाव आदि से संबंधित आवश्यक निर्देश दिया।
👉 सीतामढ़ी के जिलाधिकारी श्री सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा समिति (बैंकिंग) की बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने बैंकर्स को साख जमा अनुपात एवं वार्षिक ऋण योजना में तेजी लाने का निर्देश दिया।
👉 रोहतास के जिलाधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार ने DRDA, विकास शाखा तथा सात निश्चय योजना की समीक्षा की। उन्होंने योजनाओं की कार्य प्रगति को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
👉 कटिहार के जिलाधिकारी श्री उदयन मिश्रा ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कोरोना जांच एवं टीकाकरण तथा राजस्व से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।
👉 आगामी सात फरवरी से शुरू होने वाले (प्रथम चक्र) ‘मिशन इंद्रधनुष अभियान’ को लेकर मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी श्री प्रणव कुमार ने बैठक की। उन्होंने जिले में दो वर्ष से नीचे के सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए संबंधित चिकित्सा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
👉 खगड़िया के जिलाधिकारी श्री आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के परियोजनाओं हेतु वांछित सरकारी भूमि की उपलब्धता संबंधी समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने उपलब्ध भूमि की उपयुक्तता संबंधी प्रतिवेदन समर्पित किये जाने का निर्देश दिया।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar