Home करेंट अफेयर्स बिहार सरकार

23/01/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:


बिहार की आज की प्रमुख खबरें

23/01/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

👉 नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित लोक संवाद में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।

👉 माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने शनिवार को नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी जिला कार्यक्रम से जुड़े जिलों के जिलाधिकारियों को संबोधित किया। इस दौरान बिहार से शेखपुरा की जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के अनुभवों को साझा किया और जिले में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी।

👉 भागलपुर के जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय, सबौर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अंचल अभिलेख भवन स्थित आधुनिक अभिलेखागार के उपस्करों और उपकरणों का भी निरीक्षण किया।

👉 अररिया के जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी.एच. की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के कार्यों की प्रगति एवं उपलब्धि की समीक्षा हुई। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

👉 नवादा के जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं टीकाकरण की समीक्षा की। उन्होंने सिविल सर्जन को कई आवश्यक निर्देश दिया।

👉 कटिहार के जिला पदाधिकारी श्री उदयन मिश्रा की अध्यक्षता में मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को फरवरी, 2022 तक जब्त वाहनों की नीलामी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

👉 खगड़िया के जिलाधिकारी डॉ. आलोक रंजन घोष ने जिला पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया।

👉 गया के जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं टीकाकरण में तेजी लाने हेतु समीक्षा बैठक की। उन्होंने जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को शहरी क्षेत्र में टीकाकरण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

👉 मधुबनी के जिला पदाधिकारी श्री अमित कुमार ने रेड क्रॉस सोसायटी, जिला शाखा की प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक की। इस दौरान उन्होंने रेड क्रॉस सोसायटी से युवाओं को जोड़ने हेतु आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar


Information & Public Relations Department, Bihar

source
हिन्दी
Exit mobile version