बिहार की आज की प्रमुख खबरें
04/04/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो रेल के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने अंडरग्राउंड वर्क का कार्य भी जल्द शुरू करने का निर्देश दिया।
👉मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय-2 के अंतर्गत मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल योजना के क्रियान्वयन पर तेजी से काम शुरू करने का निर्देश दिया है।
👉मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुये कहा कि वृद्धजन आश्रय स्थल में खाने-पीने तथा चिकित्सकीय सुविधाओं के साथ-साथ अन्य सुविधाओं की व्यवस्था रखें। यहां वृद्धजनों के स्वास्थ्य एवं जीवन यापन हेतु जरूरी सुविधाओं का इंतजाम रखें।
👉बेतिया के जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार ने बाइपास हेतु प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बाइपास के बन जाने से बगहा शहर को सड़क जाम से मुक्ति मिलेगी।
👉सारण के जिलाधिकारी श्री राजेश मीणा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
👉पूर्णिया के जिलाधिकारी श्री राहुल कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने कोविड टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया।
👉मोतिहारी के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने नौरंगिया पंचायत के लक्ष्मीपुर केन्द्र संख्या 09 पर मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस कार्यक्रम के तहत चिह्नित छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया गया।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar