Homeबिहार के अखबारों मेंबिहार में भी अब हिमाचल प्रदेश और जम्मू- कश्मीर की तरह ही सेब की होगी पैदावार!

बिहार में भी अब हिमाचल प्रदेश और जम्मू- कश्मीर की तरह ही सेब की होगी पैदावार!

बिहार और उत्तर प्रदेश (UP and Bihar) के कई जिलों में अब सेब की खेती (Apple Farming) शुरू हो गई है. खासकर बिहार के 7-8 जिलों में पहली बार सेब के बगीचे लगाए गए हैं. बिहार और यूपी के कई जिलों में हरमन-99 (Harman- 99) वेरायटी के सेब के पौधे लगाए जा रहे हैं.

बता दें कि भारत में सेब की खेती अमूमन जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में ही होती है, लेकिन अब देश के दूसरे राज्यों में इसकी शुरुआत हो गई है. खासकर बिहार के 7 जिलों में सेब की खेती शुरू हो गई है. हालांकि, बिहार में हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसी मिट्टी नहीं है. लेकिन, विशेषज्ञों की मानें तो हरमन- 99 वेरायटी की सेब बिहार और यूपी के मिट्टी में भी उगाया जा सकता है. चाहे वह जमीन पथरीली, दोमट या फिर लाल ही क्यों न हो.

भारत में सेब की खेती अमूमन जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में ही होती है.

यूपी-बिहार में भी होगी अब सेब की बंपर पैदावार?
बिहार के बेगूसराय, वैशाली, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर, गया के कुछ किसान अपने स्तर से सेब की खेती कर रहे हैं. पौधों की विकास भी अच्छी तरह से हो रहा है. संभावना है की बिहार में पैदा होने वाले सेब उसी टेस्ट, कलर और साइज का होगा जो हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में होता है.

प्रति एकड़ कितना खर्चा आता है?
हिमाचल प्रदेश के ही एक किसान के सहयोग से बिहार के इन जिलों में सेब के पौधे लगाए गए हैं. सेब की एक ऐसी प्रजाति विकसित की गई है, जो गर्म प्रदेशों में भी भरपूर फल देगी. बिहार के इन जिलों के कृषि विभागों ने भी इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की है. फिलहाल, इन जिलों में एक-एक हेक्टेयर में खेती की जा रही है. इसमें किसानों को प्रति एकड़ 55 हजार रुपए खर्च आ रहे हैं.

हरी सब्जी, प्याज, पान, सहजन के साथ-साथ किसान इन दिनों पपीता, अमरूद और सेब की खेती भी पर भी विशेष जोर दे रहे हैं.

क्या है बिहार सरकार का प्लान?
इसके साथ ही बिहार के कृषि विभाग ने भी किसानों को सेब की खेती करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. आवेदन के जरिए जिन किसानों ने सेब की खेती के लिए पंजीकृत किया था, उन किसानों को कृषि विज्ञान केंद्रों पर प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.

वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर यूपी-बिहार के किसान गेहूं, धान, मकई आदि के साथ-साथ सेब की खेती भी करने लगें तो उनकी आमदनी में चार चांद लग जाएंगे. इसलिए, अब किसान भी कम पैसे में ज्यादा आमदानी वाला फसल लगाने लगे हैं. हरी सब्जी, प्याज, पान, सहजन के साथ-साथ किसान इन दिनों पपीता, अमरूद और सेब की खेती भी पर भी विशेष जोर दे रहे हैं.

Source link

सम्बंधित लेख →

लोकप्रिय