Homeकरेंट अफेयर्सबिहार सरकार02/04/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

02/04/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:


बिहार की आज की प्रमुख खबरें

02/04/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पटना म्यूजियम और बिहार म्यूजियम के बीच सब-वे टनल कनेक्शन का निर्माण जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि टनल में बेहतर एयर सिस्टम एवं रोशनी का इंतजाम हो और लोगों के आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका ध्यान रखें।

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर समस्त बिहारवासियों एवं देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने समाज के लिए सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।

👉 सारण के जिलाधिकारी श्री राजेश मीणा की अध्यक्षता में AES और JE के संबंध में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने इसके इलाज और बचाव हेतु आमजन के बीच प्रचार-प्रसार के संबंध में सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

👉 अररिया के जिलाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी.एच. ने समाहरणालय परिसर से पोषण पखवाड़ा की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने पोषण जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

👉 पूर्णिया के जिला पदाधिकारी श्री राहुल कुमार की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण में तेजी लाने एवं अधिक से अधिक संस्थागत प्रसव कराने का निर्देश दिया।

👉 नवादा के जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन की तैयारी हेतु कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अब तक की गयी तैयारियों की जानकारी ली।

👉 दरभंगा के जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन ने पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर पोषण रैली को रवाना किया।

👉 मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एईएस से संबंधित सभी कोषांगों की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जन जागरूकता कार्यक्रम में और गति लाने का निर्देश दिया।

#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar


Information & Public Relations Department, Bihar

source
सम्बंधित लेख →

लोकप्रिय