बिहार की आज की प्रमुख खबरें
01/02/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में कुल 06 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गयी।
👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने स्व. भूपेन्द्र नारायण मंडल की जयंती पर एक अणे मार्ग स्थित लोक संवाद में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की।
👉 माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केन्द्रीय बजट को सकारात्मक एवं स्वागत योग्य बताया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा देश में बड़े पैमाने पर आधारभूत संरचना के निर्माण का निर्णय का स्वागत योग्य है। उन्होंने संतुलित बजट पेश करने के लिए केन्द्र सरकार को बधाई दिया।
👉 पटना के जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा से संबंधित विधि व्यवस्था की बैठक की। उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
👉 मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जीविका द्वारा “ताड़ी के उत्पादन एवं बिक्री में पारंपरिक रूप से जुड़े परिवारों के सर्वेक्षण में सहयोग प्रदान करने हेतु जिलास्तरीय नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
👉 सहरसा के जिलाधिकारी ने जिला प्रबंधक, SFC, गोदाम प्रबंधक एवं ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक की एवं आवश्यक निर्देश दिया।
👉 अररिया के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में श्रम एवं नियोजनालय द्वारा संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की गयी। उन्होंने योजनाओं से संबंधित कार्य की प्रगति की जानकारी ली।
👉 मोतिहारी के जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को सफल बनाने हेतु समीक्षा बैठक की। उन्होंने बैठक में शामिल प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखिया, पंचायत समिति सदस्यों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
👉 किशनगंज के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को 17 फरवरी को विशेष शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar