Home BPSC BPSC सिविल सेवा

BPSC सिविल सेवा का ऑनलाइन आवेदन कैसे भरें?

  1. ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व आवेदक सुनिश्चित खोलें कि उनके पास कार्यरत ईमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर मौजूद है| आवेदक उक्त ईमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर को भविष्य में सुरक्षित रखेंगे| साथ ही आवेदक ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व विज्ञापन का अध्ययन अच्छी तरह से कर लेंगे| आवेदक सुनिश्चित हो लेंगे कि ऑनलाइन आवेदन करते समय सभी वांछित प्रमाण पत्र मूल रूप से उनके पास उपलब्ध हैं|
  2. आवेदक सर्वप्रथम बिहार लोक सेवा आयोग की ऑनलाइन वेबसाइट https://onlinebpsc.bihar.gov.in/ पर जाकर “ONLINE REGISTRATION” के टैब पर क्लिक करते हुए जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसके सामने दिए गए Apply Online के बटन पर क्लिक करेंगे रजिस्ट्रेशन (Registration) पेज पर आवेदक अपनी संबंधित सूचनाएं भरेंगे एवं “Submit” बटन पर क्लिक करेंगे जिसके बाद आवेदक द्वारा रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर यूजर नेम एवं पासवर्ड प्राप्त होगा|
    • आवेदक रजिस्ट्रेशन फॉर्म पेज सबमिट बटन पर क्लिक करने के पूर्व यह सुनिश्चित कर लेंगे कि उनके द्वारा भरी गई सभी विवरणी / सूचनाएं सुस्पष्ट एवं सही हैं क्योंकि एक बार सबमिट होने के उपरांत किसी प्रकार का परिवर्तन संभव नहीं है| आवेदक पूरी तरह से संतुष्ट होने के उपरांत ही सबमिट रजिस्ट्रेशन फॉर्म बटन पर क्लिक करेंगे|
  3. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर प्राप्त यूजरनेम एवं पासवर्ड से आवेदक https://onlinebpsc.bihar.gov.in/ के होम पेज पर Login करेंगे| लॉग इन करने के उपरांत आवेदक Online Payment के बटन पर क्लिक करते हुए परीक्षा शुल्क का भुगतान करेंगे|
  4. परीक्षा शुल्क के ऑनलाइन भुगतान के बाद आवेदक Application Form के बटन पर क्लिक करते हुए ऑनलाइन आवेदन भरेंगे|
    • आवेदन प्रपत्र में कतिपय (कुछ) बॉक्स पूर्व से भरे होंगे जिसे आवेदक द्वारा रजिस्ट्रेशन के समय भरा गया है| आवेदन प्रपत्र में शेष खाली बॉक्स आवेदक भरेंगे|
    • ऑनलाइन आवेदन के अंत में आवेदक हिंदी एवं अंग्रेजी में हस्ताक्षर तथा फोटोग्राफ निर्धारित स्थान पर अपलोड करेंगे| आवेदक सुनिश्चित खोलेंगे की अपलोड किए जाने वाले हस्ताक्षर का साइज 15 kb तथा फोटोग्राफ का साइज 25 kb से अधिक नहीं हो| हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ .jpg / .jpeg format में होना चाहिए| आवेदक यह भी सुनिश्चित करें की उनके द्वारा अपलोड किया गया हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ का इमेज स्पष्ट एवं पठनीय है|
    • आवेदक Preview बटन पर क्लिक कर उनके द्वारा भरी गई विवरणी / सूचनाओं को देख सकते हैं एवं आवश्यकतानुसार परिवर्तन कर सकते हैं लेकिन जो विवरणी /सूचनाएं रजिस्ट्रेशन करते समय भरी गई है, उसमें परिवर्तन नहीं हो सकेगा|
    • आवेदन को “Submit” करने से पहले आवेदक यह सुनिश्चित कर लेंगे कि सभी विवरण / सूचनाएं जो आवेदक द्वारा दी गई है वह सही एवं सुस्पष्ट है तथा उनका फोटो एवं हस्ताक्षर सही तरीके से अपलोड हो चुका है क्योंकि एक बार फॉर्म सबमिट करने के बाद किसी भी प्रकार का परिवर्तन संभव नहीं है| आवेदक पूरी तरह से संतुष्ट होने के उपरांत ही “Submit” बटन पर क्लिक करेंगे| उपरोक्त सभी प्रक्रिया क्रमानुसार एक साथ की जा सकेगी|
  5. एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करने के बाद आवेदक पुन: लॉगिन कर डैशबोर्ड पर उपलब्ध टैब “Download filled application” से भरा हुआ आवेदन (pdf) डाउनलोड कर लेंगे| आवेदक यह भी सुनिश्चित कर लेंगे कि डाउनलोड किए गए आवेदन (pdf)/ हार्ड कॉपी के प्रत्येक पृष्ठ पर रजिस्ट्रेशन नंबर, बारकोड एवं Submitted Application No. अंकित है| आवेदन(pdf)/ हार्ड कॉपी पर रजिस्ट्रेशन नंबर बारकोड एवं Submitted Application No. में से किसी एक के अंकित नहीं होने पर भी आवेदन पूर्ण रूप से भरा हुआ नहीं माना जाएगा एवं आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा|

ऑनलाइन आवेदन से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण निर्देश

ऑनलाइन आवेदन में अंकित ईमेल आईडी मोबाइल नंबर तथा प्राप्त यूजरनेम एवं पासवर्ड को सुरक्षित रखना, आवेदक की जिम्मेदारी होगी इसे वे अंतिम परीक्षाफल प्रकाशन तक सुरक्षित रखेंगे|

हिन्दी
Exit mobile version