Homeकरेंट अफेयर्सबिहार सरकार10/02/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

10/02/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:


बिहार की आज की प्रमुख खबरें

10/02/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सात निश्चय पार्ट-2 के अंतर्गत “मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना” की प्रगति की समीक्षा हुई।

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को 15 अप्रैल से “मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना” के क्रियान्वयन का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसकी शुरूआत होने से गांवों के रास्ते और महत्वपूर्ण स्थान सोलर लाइट से रौशन होंगे।

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि शाम से सुबह तक सोलर लाइट के जलने से गांवों की तस्वीर बदलेगी और लोग बहुत प्रसन्न होंगे। राज्य में ही निर्माण इकाई को स्थापित करने के लिए उद्योमियों को प्रेरित करें। सोलर लाइट के अवयवों का उत्पादन भी यहीं हो ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार मिले।

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी के कर-कमलों द्वारा कल 11 फरवरी को रेल-सह-सड़क पुल की पहुंच पथ परियोजना का लोकार्पण किया जाएगा।

👉 विधि व्यवस्था से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि विधि-व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही न हो। उन्होंने अपराध अनुसंधान कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

👉 नवादा के जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक हुई। उन्होंने प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना में नीली क्रांति लाने हेतु आवश्यक निर्देश दिया।

👉 मुंगेर के जिलाधिकारी ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य की प्रगति के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

👉 दरभंगा के जिलाधिकारी ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर का शुभारम्भ किया। शहरी क्षेत्र में 80 हजार घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जाएगा।

👉 सहरसा के जिलाधिकारी श्री आनंद शर्मा की अध्यक्षता में लोक अभियोजन की बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लंबित वादों के निष्पादन हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar


Information & Public Relations Department, Bihar

source
सम्बंधित लेख →

लोकप्रिय