बिहार की आज की प्रमुख खबरें
13/02/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई। कोरोना संक्रमण में लगातार आ रही कमी को देखते हुए 14 फरवरी से अगले आदेश तक सभी प्रकार के प्रतिबंधों को हटा लिया गया है।
👉राज्य में अब कोविड अनुकूल व्यवहार एवं निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुपालन के साथ सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित होंगी। जिला पदाधिकारियों को स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए आवश्यकतानुसार प्रतिबंध लगाने हेतु अधिकृत किया गया है।
👉मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने लोगों से अनुरोध करते हुये कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें।
👉पूर्णिया के जिला पदाधिकारी श्री राहुल कुमार की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक हुई। जिले में 85 हजार मीट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति की जा चुकी है।
👉बेगूसराय के जिला पदाधिकारी श्री अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
👉सारण के जिलाधिकारी श्री राजेश मीणा ने राजकीय बालिका उच्च विद्यालय परिसर स्थित प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी एवं खेल भवन सह व्यायामशाला का निरीक्षण किय़ा।
👉सीतामढ़ी के जिलाधिकारी श्री सुनील कुमार यादव ने नानपुर एवं बोखरा प्रखंड के पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर का स्थल निरीक्षण किया।
👉जहानाबाद के जिला पदाधिकारी श्री हिमांशु कुमार राय ने सात निश्चय-2, ग्रामीण कार्य योजना, सोलर लाइट, उर्जा संरक्षण, जल संरक्षण एवं स्वच्छता तथा ठोस प्रबंधन की समीक्षा की।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar