बिहार की आज की प्रमुख खबरें
27/02/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज समाज सुधार अभियान के अंतर्गत पटना स्थित बापू सभागार में सभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी कुरीतियों के उन्मूलन तथा नशा मुक्ति पर जोर दिया। जीविका दीदियों ने भी मंच से अपना अनुभव साझा किया।
👉 कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सतत जीविकोपार्जन योजना से संबंधित 3379 हितग्राहियों को 5.03 करोड़ रुपये की राशि का डमी चेक सौंपा।
👉 स्वयं सहायता समूहों का बैंक से जुड़ाव कैश क्रेडिट लिमिट के द्वारा कराया गया है। इसके लिए 202. 55 करोड़ रुपये की राशि विभिन्न बैंकों के द्वारा दी गई। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने लाभार्थियों को चेक के माध्यम से राशि सौंपी।
👉 सारण के जिलाधिकारी श्री राजेश मीणा ने सदर अस्पताल में नवजात शिशुओं को पोलियो की खुराक पिलाकर 3 मार्च तक चलनेवाले पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया।
👉 गोपालगंज के जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बाबा रामेश्वर कर्तानाथ धाम नारायणी महोत्सव को लेकर बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
👉 पूर्णिया के जिलाधिकारी श्री राहुल कुमार की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति और लोक शिकायत से संबंधित समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया।
👉 दरभंगा के जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया।
👉 सहरसा के जिलाधिकारी श्री आनंद शर्मा ने सभी शहरी उपभोक्ताओं के परम्परागत पोस्टपेड मीटर को स्मार्ट प्रीपेड मीटर से बदलने के कार्य का शुभारंभ किया।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar