बिहार की आज की प्रमुख खबरें
02/03/2022 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 बजट सत्र के दौरान सदन में जवाब देते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि वर्तमान में कोरोना मरीजों की संख्या बहुत कम हुई है। अबतक राज्य में पूरे तौर पर 6 करोड़ 93 लाख से ज्यादा लागों की कोरोना जांच हुई है। कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण हेतु सचेत और सतर्क रहना जरूरी है।
👉 मुख्यमंत्री ने कहा कि बाल हृदय योजना के अंतर्गत 25 फरवरी तक कुल 267 बच्चों का सफल इलाज हुआ है। बेहतर चिकित्सा सुविधा हेतु राज्य में टेलीमेडिसिन की शुरूआत की गयी।
👉 मोतिहारी के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने निर्माणाधीन गांधी स्मृति भवन का निरीक्षण किया। लगभग ₹44 करोड़ की लागत से गांधी स्मृति भवन का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है।
👉 मुंगेर के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में भूमि विवाद, मद्य निषेध तथा खनन विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने सभी थानों को माह के प्रत्येक शनिवार को अनिवार्य रूप से बैठक करने का निर्देश दिया।
👉 दरभंगा के जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक हुई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
👉 खगड़िया के जिलाधिकारी डॉ. आलोक रंजन घोष ने गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु जे.एन.के.टी. इंटर कॉलेज मैदान में तैयारियों का जायजा लिया तथा कई निर्देश दिये।
👉 मधुबनी के जिलाधिकारी श्री अमित कुमार ने अनुमंडलीय अस्पताल, जयनगर में ‘दीदी की रसोई’ का शुभारंभ किया। इसके माध्यम से भर्ती मरीजों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाएगा।
👉 किशनगंज के जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने N.B.P.D.C.L. के द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के कार्य का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बिजली बिल की समस्या समाप्त होगी।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar