Homeकरेंट अफेयर्सबिहार सरकार23/07/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

23/07/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:


बिहार की आज की प्रमुख खबरें

23/07/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अल्प वर्षापात के कारण उत्पन्न स्थिति पर समीक्षा बैठक में कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों के क्रियान्वयन की सतत् निगरानी करते रहें। उन्होंने कहा कि लोगों के लिए पेयजल की उपलब्धता हमेशा रहे, यह सुनिश्चित करें।

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की सप्ताह में होनेवाली बैठक नियमित रूप से हो और हर स्थिति पर नजर बनाए रखें। सभी संबद्ध विभाग पूरी तरह अलर्ट रहे, धान रोपनी समय पर हो जाए, इसके लिए जल संसाधन विभाग एवं लघु जल संसाधन विभाग सिंचाई हेतु आवश्यक प्रबंध करे। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भी स्थिति पर नजर बनाये रखे।

👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बड़ी पटन देवी परिसर में निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।

👉 दरभंगा के जिलाधिकारी श्री राजीव रोशन की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने विभाग से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिये।

👉 पूर्णिया के जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। उन्होंने शहर को जाम से मुक्ति एवं यात्रियों की सुविधा हेतु ऑटो एवं टोटो स्टैंड के लिए भूमि चिह्नित करने के निर्देश दिये।

👉 बेतिया के जिलाधिकारी श्री दिनेश कुमार वर्मा ने डीआरसीसी का औचक निरीक्षण किया।उन्होंने केवाईपी सेन्टर की गुणवत्ता में सुधार लाने तथा बेहतर तरीके से बच्चों का कौशल विकास कराने के निर्देश दिये।

👉 नालंदा के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में संभावित सुखाड़ को लेकर बैठक हुई। उन्होंने कृषि कार्य के लिए सभी एग्रीकल्चर फीडर में कम से कम 12 घंटे अनिवार्य विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिये।

👉 वैशाली के जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में आगामी मुहर्रम पर्व, 2023 को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। उन्होंने शांतिपूर्वक एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्योहार संपन्न कराने की अपील की।

👉 सहरसा के जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने जिले के विद्यालयोंं में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान सुनिश्चित कराने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

👉 मधुबनी के जिलाधिकारी श्री अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला आंतरिक संसाधन की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति को लेकर गंभीरता पूर्वक प्रयास करने के निर्देश दिये।
टॉप बैंड…

#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar


Information & Public Relations Department, Bihar

source
सम्बंधित लेख →

लोकप्रिय