Homeकरेंट अफेयर्सबिहार सरकार20/07/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

20/07/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:


बिहार की आज की प्रमुख खबरें

20/07/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने राजकीय राजगीर मलमास मेला, 2023 के उद्घाटन कार्यक्रम में निर्देश दिया कि मलमास मेले के दौरान प्रशासन के सभी अधिकारी और आयोजक व्यवस्थाओं की बेहतर ढंग से मॉनीटरिंग करते रहें ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि राजगीर के साथ-साथ गया और बोधगया को भी विकसित किया गया है और राज्य के कई अन्य विशिष्ट स्थलों को भी विकसित किया जा रहा है।

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि मेले में आने वाले लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आयोजक सारे कार्य बेहतर ढंग से करें। हम सभी धर्मों की इज्जत करते हैं। देश में प्रेम और भाईचारे का माहौल रहे, इसका ख्याल रखना है। राजगीर से मेरा पुराना संबंध है। राजगीर के विकास के लिए और जो कुछ भी संभव होगा हम करते रहेंगे।

👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में ‘मिशन इन्द्रधनुष 5.0’ अभियान के संबंध में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। उन्होंने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष के अंतर्गत सभी टीकों के साथ 0 से 5 वर्ष आयुवर्ग के खसरा-रुबैला टीका के आच्छादन से छूटे हुए सभी बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाना है।

👉 बक्सर के जिलाधिकारी श्री अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन हुआ। उन्होंने जनता दरबार में प्राप्त कुल 36 आवेदनों पर सुनवाई की एवं समाधान हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

👉 पूर्णिया के जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में एनएच-107 के निर्माण कार्य को लेकर समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने बैठक में मौजूद कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण एवं परियोजना निदेशक, एनएचआई को निर्माण कार्य से संबंधित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

👉 कैमूर के जिलाधिकारी श्री सावन कुमार और पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आगामी मुहर्रम पर्व, 2023 को लेकर बैठक हुई। उन्होंने विधि व्यवस्था संधारण के संबंध में कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

👉 मुंगेर के जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार ने बरियारपुर प्रखंड के नीरपुर पंचायत का भ्रमण किया। उन्होंने सरकार द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में स्थानीय लोगों से फीडबैक लिया।

👉 सुपौल के जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने निर्माणाधीन अनुमंडलीय अस्पताल, वीरपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।

👉 दरभंगा के जिलाधिकारी श्री राजीव रोशन ने अंचल कार्यालय, बहादुरपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने खाली सरकारी जमीन का दाखिल-खारिज करने के निर्देश दिये।

👉 बेगूसराय के जिलाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।

#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar


Information & Public Relations Department, Bihar

source
सम्बंधित लेख →

लोकप्रिय