बिहार की आज की प्रमुख खबरें
19/07/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा राजकीय राजगीर मलमास मेला का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर उन्होंने ब्रह्मकुंड में विधिवत पूजा-अर्चना भी की। कार्यक्रम में वित्त एवं वाणिज्यकर-सह-संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने राजकीय राजगीर मलमास मेला के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि यहां कि भावना है कि 33 करोड़ देवी-देवताएं यहां आते हैं और यहीं पर रहते हैं। इस बार उम्मीद है कि मलमास मेला में करीब एक करोड़ लोग आएंगे। हर तरह की सुविधा के साथ-साथ आने-जाने का रास्ता भी ठीक करवाएं ताकि आने वाले को कोई दिक्कत नहीं हो। यहां पर आकर बहुत बड़ी खुशी होती है, यहीं पर हमारा लगाव है।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि राजगीर में बहुत विकास हुआ है। हमने हर प्रकार से काम किया है। उन्होंने कहा कि राजगीर घोड़ाकटोरा, नेचर सफारी एवं राजगीर जू सफारी बनने से काफी संख्या में यात्री आ रहे हैं।
👉 माननीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री तेजप्रताप यादव की अध्यक्षता में राज्य आर्द्रभूमि प्राधिकरण की बैठक हुई। बैठक में 45 आर्द्रभूमियों के संक्षिप्त दस्तावेज, स्वास्थ्य कार्ड बनाने, राज्य योजना के अंतर्गत योजनाएं स्वीकृत करने समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम, 2022-23 के अंतर्गत धान सीएमआर अधिप्राप्ति से संबंधित टास्क फोर्स की बैठक हुई। उन्होंने 31 जुलाई तक हर हाल में सीएमआर आपूर्ति के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के निर्देश दिये।
👉 रोहतास के जिलाधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार ने जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, मोकर का निरीक्षण किया। उन्होंने सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
👉 सीवान के जिलाधिकारी श्री मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आगामी मुहर्रम पर्व, 2023 को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। उन्होंने शांतिपूर्वक एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की।
👉 मोतिहारी के जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में MR Elimination and Uvine स्केल अप फॉर IMI 5.0 को लेकर बैठक हुई। उन्होंने योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
👉 मधुबनी के जिलाधिकारी श्री अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने बताया कि अब तक उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु कुल 8010 छात्रों को एजुकेशन लोन उपलब्ध कराया गया।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar