बिहार की आज की प्रमुख खबरें
17/07/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 आज महीने के तीसरे सोमवार को ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कई फरियादियों ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से अपनी समस्याओं की गुहार लगाई। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनकी समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये ।
👉 राजगीर में शुरू होने वाले मलमास मेला में श्रद्धालुओं को हरसंभव सुविधा पहुंचाने हेतु राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि बरसात में होने वाले मेले के आयोजन को देखते हुए हर प्रकार से पुख्ता इंतजाम रखें ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि वैतरणी धाम घाट पर श्रद्धालु काफी संख्या में पहुंचते हैं, ये बहुत महत्वपूर्ण स्थल है। यहां स्वच्छ जल के साथ-साथ घाट की साफ-सफाई का भी बेहतर प्रबंध रखें।
👉 राजगीर में शुरू होने वाले मलमास मेला में श्रद्धालुओं को हरसंभव सुविधा पहुंचाने हेतु राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों को आवागमन में असुविधा न हो इसके लिए राजगीर आने वाले हर रास्ते को दुरूस्त रखें। उन्होंने कहा कि गंगाजल आपूर्ति योजना के माध्यम से यहां गंगाजल की आपूर्ति की जा रही है। मेला परिसर में कुछ निश्चित स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए पेय गंगाजल उपलब्ध कराएं और उन स्थानों पर यह जरूर अंकित करायें कि यह गंगाजल आपूर्ति योजना के माध्यम से पीने के लिए गंगाजल की उपलब्धता कराई गयी है, बेवजह बर्बाद न करें।
👉 माननीय जल संसाधन-सह-सूचना एवं जन-संपर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा ने बेगूसराय के उत्तरवाहिनी गंगा तट पर स्थित सिमरिया धाम में विभिन्न सुविधाओं के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सिमरिया धाम में मिथिला ही नहीं, बिहार और बिहार के बाहर से भी यहां हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। विकास के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सुखद अनुभूति होगी।
👉 मोतिहारी के जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल एवं बेतिया के जिलाधिकारी श्री दिनेश कुमार राय एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में भारत-नेपाल सीमावर्ती जिला की संयुक्त समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में दोनों देशों के बीच शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए क्रिमिनल एवं टेररिस्ट एक्टिविटी पर विशेष निगरानी हेतु सहमति बनी। साथ ही भारत-नेपाल सीमावर्ती जिला से सटे बॉर्डर क्षेत्रों में विधि व्यवस्था दुरूस्त बनाये रखने हेतु विस्तृत चर्चा भी की गयी। इस अवसर पर नेपाल देश की ओर से सीडीओ, पुलिस अधीक्षक, नेशनल इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर एवं एसडीओ, परसा बारा एवं एसएसबी कमांडेंट, पिपरा कोठी, नरकटियागंज, रक्सौल मौजूद रहे।
👉 मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी श्री प्रणव कुमार की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने परियोजना से संबंधित कार्ययोजना में तेजी लाने के निर्देश दिये।
👉 जहानाबाद के जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में जिलास्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई। उन्होंने उर्वरक की उपलब्धता, निर्धारित मूल्य पर बिक्री एवं शिकायतों के अनुश्रवण हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
👉 कैमूर के जिलाधिकारी श्री सावन कुमार की अध्यक्षता में आधारभूत संरचनाओं की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
👉 नालंदा के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में आगामी राजकीय राजगीर मलमास मेला की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने मेले के सफल आयोजन हेतु संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
👉 दरभंगा के जिलाधिकारी श्री राजीव रोशन की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने ‘मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम’ के सफल क्रियान्वयन हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar