बिहार की आज की प्रमुख खबरें
16/07/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने राज्य के 11 जिलों में वज्रपात से 17 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल 04-04 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये। मालूम हो कि वज्रपात से रोहतास में 5, औरंगाबाद में 2, बक्सर में 2, अरवल में 1, किशनगंज में 1, कैमूर में 1, वैशाली में 1, सीवान में 1, पटना में 1, अररिया में 1 एवं सारण में 1 व्यक्ति की मृत्यु हुई है।
👉 खराब मौसम में वज्रपात एवं भारी बारिश से आमजनों के बचाव हेतु राज्य सरकार गंभीर है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पूर्व विधान पार्षद विनोद कुमार चौधरी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि वह एक कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में निर्माणाधीन नये समाहरणालय भवन के कार्य प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने बताया कि यह भवन स्थापत्य कला का एक उत्कृष्ट उदाहरण होगा और आधुनिक एवं प्रगतिशील बिहार की छवि प्रस्तुत करेगा।
👉 किशनगंज के जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के प्रबंधन समिति की बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने दायित्व का निष्पक्षपूर्ण निर्वहन करने के निर्देश दिये।
👉 सहरसा के जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी ने जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र (DRCC) का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
👉 नालंदा के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर और पुलिस अधीक्षक ने राजकीय राजगीर मलमास मेला के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण एवं भीड़ प्रबंधन को लेकर मेला ड्यूटी में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने मेले के सफल आयोजन हेतु अपने-अपने दायित्वों का सेवा भाव से निर्वहन करने के निर्देश दिये।
👉 सुपौल के जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने अगामी ‘मिशन इन्द्रधनुष’ कार्यक्रम की सफलता को लेकर कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिये।
👉 मोतिहारी के जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल ने जिला कोषागार कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar