Homeकरेंट अफेयर्सबिहार सरकार02/07/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

02/07/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:


बिहार की आज की प्रमुख खबरें

02/07/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:

👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने राज्य में वज्रपात से 03 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि वह इस घटना से काफी मर्माहत हैं और आपदा की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल 04-04 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये। मालूम हो कि वज्रपात से सुपौल में 02 एवं औरंगाबाद में 01 बच्ची की मौत हुई है।

👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास का शुभांरभ किया। इस मौके पर उन्होंने बच्चों के बीच स्टडी किट का वितरण भी किया।

👉 कैमूर के जिलाधिकारी श्री सावन कुमार की अध्यक्षता में दैनिक जनता दरबार का आयोजन हुआ। उन्होंने जनता दरबार आये 24 फरियादियों की समस्याएं सुनी एवं समाधान हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

👉 वैशाली के जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। उन्होंने सड़क से अतिक्रमण हटाने को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

👉किशनगंज के जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री ने संभावित बाढ़ के मद्देनजर दिघलबैंक और पोठिया अंचल में नदी कटाव क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कटाव निरोधी कार्य को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

👉 सहरसा के जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी ने श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर मटेश्वर धाम स्थल का जायजा लिया। उन्होंने मेले के सफल आयोजन हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

👉 बक्सर के जिलाधिकारी श्री अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर विकास एवं आवास विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने किला मैदान के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण समेत विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिये।

👉 गया के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने बोधगया प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र, ईलरा का निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र का सुचारू रूप से संचालन हेतु संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar


Information & Public Relations Department, Bihar

source
सम्बंधित लेख →

लोकप्रिय