बिहार की आज की प्रमुख खबरें
27/06/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कुल 25 एजेंडों पर मुहर लगाई गयी।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बिहार कैबिनेट ने बिहार शिक्षक बहाली नियमावली, 2023 में संशोधन करते हुए शिक्षक बनने के लिए बिहार का स्थायी निवासी होने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया, जिससे अब बिहार के साथ देशभर के अभ्यर्थी भी शिक्षक बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं राज्य कैबिनेट ने पंचायती राज विभाग में 675 नए पदों पर भर्ती की मंजूरी दी है। इसके साथ ही 8 जिलों में अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या विद्यालय खोलने पर भी अपनी स्वीकृति दी है।
👉 माननीय उद्योग मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ के कर-कमलों द्वारा सोमवार को गांधी मैदान, पटना में बिहार मेगा फूड एक्सपो, 2023 का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर उद्योग मंत्री ने कहा कि 14 दिनों तक चलने वाला यह मेला अपने आप में अद्वितीय और सबसे विशाल है, इसमें 400 इकाईयों की भागीदारी है। उन्होंने कहा कि बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति में फूड प्रोसेसिंग को प्राथमिकता वाले क्षेत्र में रखा गया है। इसमें जीविका, आजीविका, बिहार खादी एवं ग्रामोद्योग तथा विभिन्न बैंकों के स्टॉल भी लगाये गये है।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में शहर में जल-जमाव को रोकने हेतु तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने नालों के निर्बाध जल प्रवाह एवं ड्रेनेज पम्पिंग स्टेशन के संचालन का लगातार अनुश्रवण करने के निर्देश दिये।
👉 रोहतास के जिलाधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने 36 विभाग से जुड़े योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिये।
👉 जहानाबाद के जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में जिलास्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। उन्होंने सभी आयु वर्ग में शत-प्रतिशत आधार का सृजन एवं बच्चों का अनिवार्य बायोमीट्रिक अपडेट किए जाने हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
👉 वैशाली के जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा के मद्देनजर तटबंधों की सतत् निगरानी करने के निर्देश दिये।
👉 पूर्णिया के जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में आगामी श्रावणी मेला, 2023 की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। उन्होंने मेले के सफल आयोजन हेतु संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
👉 बक्सर के जिलाधिकारी श्री अंशुल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आगामी ईद-उल-अजहा, 2023 पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। उन्होंने शांतिपूर्वक एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar