बिहार की आज की प्रमुख खबरें
26/06/2023 सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार की आज की प्रमुख खबरें:
👉 माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने ‘अंन्तर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ दुरूपयोग निवारण दिवस’ के अवसर पर संदेश देते हुए कहा कि मादक पदार्थों के दुरूपयोग पर अंकुश लगाकर एक सभ्य समाज का निर्माण करना है। मादक पदार्थों का व्यसन न केवल व्यक्ति के उत्थान वरन पूरे परिवार एवं समाज के विकास को अवरूद्ध कर देता है। नशे का सेवन व्यक्ति को सामाजिक एवं आर्थिक पतन की ओर ले जाता है। उन्होंने कहा कि आइए, इस अवसर पर हमसब मिलकर मादक पदार्थों के सेवन एवं इसके अवैध व्यापार से स्वयं और समाज को बचाएं तथा इसके विरूद्ध राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान में पूर्ण भागीदारी का संकल्प लें ताकि हमारा समाज और भावी पीढ़ी स्वस्थ एवं सुरक्षित रह सकें।
👉 सूबे में संभावित बाढ़ एवं अन्य आपदाओं की पूर्व तैयारियों को लेकर राज्य सरकार सजग एवं सतर्क है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया है कि बाढ़ से सुरक्षा हेतु बचे हुए सभी कटाव निरोधक कार्य एवं बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य मॉनसून से पहले पूर्ण करें। नदियों के गाद की उड़ाही एवं शिल्ट हटाने को लेकर तेजी से कार्य करें। इससे बाढ़ का खतरा कम रहेगा और नदियों की जल संग्रहण क्षमता भी बढ़ेगी, जिससे सिंचाई कार्य में और सुविधा होगी।
👉 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि बाढ़ की स्थिति में प्रभावित सभी लोगों की हमलोग मदद करते हैं। बिहार के विकास को लेकर हमलोग काम करते रहेंगे, बिहार का और विकास करेंगे। बिहार आगे बढ़ेगा तभी देश आगे बढ़ेगा।
👉 बांका के जिलाधिकारी श्री अंशुल कुमार की अध्यक्षता में लंबित विभागीय पत्रों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने लंबित पत्रों के त्वरित निष्पादन हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
👉 मोतिहारी के जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल ने केन्द्रीय कारा, मोतिहारी का निरीक्षण किया। उन्होंने किशोर वार्ड में संसीमित किशोर बंदियों से उनके मुकदमे का ब्योरा एवं उम्र की जानकारी ली।
👉 सुपौल के जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपील वादों की सुनवाई हुई। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्राप्त कुल 15 मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया।
👉 वैशाली के जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत जिलास्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। उन्होंने अधिनियम से जुड़े कार्यों को गंभीरतापूर्वक से निष्पादन करने के निर्देश दिये।
👉 बेतिया के जिलाधिकारी श्री दिनेश कुमार राय ने कौशल विकास केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बेहतर कौशल विकास प्रशिक्षण दिये जाने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
👉 सहरसा के जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी की अध्यक्षता में सात निश्चय से जुड़े योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिये।
#IPRDSamachar #BiharNews #IPRDBihar